Rechercher dans ce blog

Saturday, May 22, 2021

कच्चे मार्ग से ग्रामीणों को हो रही आवागमन में परेशानी - Hindustan हिंदी

महराजगंज तराई। हिन्दुस्तान संवाद

तराई क्षेत्र के लैबुड्डी चौराहा व लैबुड़वा के मेन रोड से बनकटवा गांव जाने वाला मार्ग कच्चा होने कारण बरसात के दिनों में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कच्चे मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने से साइकिल सवार कंधे पर साइकिल रखकर निकलने को विवश है, जबकि चार पहिया वाहन का आवागमन प्रभावित है। कच्ची सड़क पर जलभराव होने के कारण लोग चोटिल भी हो रहे हैं। ग्रामीण मोहम्मद उमर, मनोज, जय प्रकाश, राजेंद्र गुप्ता, बाबादीन, प्रहलाद व राजू श्रीवास्तव आदि ने बताया कि पिछले कई वर्षों से पक्की सड़क की मांग की जा रही है। अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से कई बार मांग की गई, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। चौपाल कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला से ग्रामीणों ने कई बार पक्की सड़क की मांग के लिए प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। ग्राम प्रधान मोहम्मद उमर ने बताया कि बरसात के समय में कच्ची सड़क पर चलना ग्रामीणों के लिए खतरे से खाली नहीं है। बारिश के दौरान सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से जलभराव होने के कारण राहगीरों को कच्ची सड़क पर पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इसकी वजह से बच्चे व ग्रामीणों मे तमाम तरह की गंभीर बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है। वैसे तो प्रदेश सरकार की ओर से तमाम कच्ची मार्गों को पक्की सड़क में तब्दील कर दिया गया लेकिन इस ग्राम पंचायत को जाने वाला मार्ग अभी भी उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक से सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


कच्चे मार्ग से ग्रामीणों को हो रही आवागमन में परेशानी - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...