Rechercher dans ce blog

Friday, May 28, 2021

मार्ग क्षतिग्रस्त - Hindustan हिंदी

बलरामपुर। हरिहरगंज से ललिया को जाने वाला मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। कई जगह पुल को जोड़ने वाला एप्रोच मार्ग जर्जर है। सड़क की गिट्टियां भी जगह-जगह उजड़ गई हैं। जिससे वाहनों के दुर्घटना ग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण लालमणि व पहलवान आदि ने बताया कि मार्ग क्षतिग्रस्त होने से तमाम प्रकार की दिक्कते उठानी पड़ती है। चलने के लिए रास्ता तक नहीं बचा है।

अग्निशमन केन्द्र बनवाने की मांग

रेहरा बाजार। ब्लाक मुख्यालय रेहराबाजार में अग्निशमन केन्द्र बनवाने की मांग लोगों ने की है। राम कुमार गुप्ता, राजेश कुमार व हरीराम ने बताया कि 20 किलोमीटर परिक्षेत्र में अग्निशमन केन्द्र नहीं है। अग्निकांड की घटना होने पर दमकल कर्मियों को पहुंचने में काफी समय लगता है। ग्रामीणों का कहना है कि अग्निशमन केन्द्र न होने से गांव में अग्निकांड की तमाम घटनाएं होती है। दमकल कर्मी समय से नहीं पहुंचते हैं। लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सड़क बदहाल, हो रही दिक्कत

सादुल्लाहनगर। क्षेत्र के कम्मरपुर गांव को जाने वाली सड़क बदहाल है। मोहम्मद शमी, सोनेलाल व ओम प्रकाश ने बताया कि बड़े वाहनों के निकलने से धूल के गुब्बारे उड़ने से लोगों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बदहाल होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नई

सड़क बनवाने की मांग की है।

प्राइवेट वाहन कर रहे मनमानी वसूली

उतरौला। बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर परिवहन निगम की बस सेवा बढ़ाने की मांग नगर वासियों ने की है। बादल, मनीष व विक्की ने बताया कि 12 से चार बजे के बीच बलरामपुर से उतरौला के लिए निगम की बस संचालित नहीं होती है। ऐसे में यात्रियों को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। उतरौला से सादुल्लाहनगर जाने के लिए कोई सरकारी वाहन नहीं है। लोग प्राइवेट वाहनों के सहारे यात्रा करते हैं।

नगर में कई स्थानों पर कूड़े का ढेर

बलरामपुर। क्षेत्र के बाजार में कूड़ादान न होने से जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा रहता है। इससे लोगों का राह चलना दुश्वार हो गया है। अजय मिश्रा व रक्षाराम ने बाजार में कूड़ादान रखवाने की मांग की है। गौरा चौराहा के आस-पास सड़क किनारे लोग मनमाने तरीके से कूड़ा फेंककर उसे जला देते हैं। चुंगी नाका के पास कूड़ा घर ढह गया है। मोहल्ला वासी नगर पालिका को टैक्स नहीं देते हैं।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


मार्ग क्षतिग्रस्त - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...