महुआ बाजार। हिन्दुस्तान संवाद
क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर वार्ड नंबर एक में करीब आठ माह पूर्व सड़क निर्माण के लिए मिट्टी पटान कराया गया। इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण के लिए ठेका हुआ था, लेकिन ठेकेदारों और नगर पालिका की उदासीनता के कारण निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। जिसे लेकर मोहल्ला वासियों में काफी आक्रोश है।
मोहल्ला वासी खलीलुल्लाह, ध्रुव प्रकाश, राजेश सोनी, राहुल कुमार, राज किशोर पांडेय व आलोक कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कहा है कि करीब आठ से नौ माह पूर्व मोहल्ला गांधी नगर के वार्ड नंबर एक में नगर पालिका परिषद की ओर से सड़क निर्माण के लिए मिट्टी पटान किया जा चुका है। जिसमें दो फिट मिट्टी पटान की और जरूरत है। सड़क पर इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण के लिए ठेका हुआ था, लेकिन नगर पालिका व ठेकेदार की उदासीनता एवं लापरवाही के चलते निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए कई बार नगर पालिका से संपर्क कर समस्याओं से अवगत भी कराया गया। अभी तक नगर पालिका की ओर से कार्य पूरा नहीं कराया गया। हल्की बरसात होने पर सड़क पूरी तरह से कीचड़ से भर जाता है और लोगों को आवागमन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वार्ड वासियों निर्माण कार्य पूरा कराए जाने की मांग की है।
वर्चुअल बैठक में शिक्षा योजनाओं पर चर्चा
बलरामपुर। संवाददाता
स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षाधिकारी एवं लेखाधिकारी के साथ ऑनलाइन जूम मीटिंग करके परिषदीय शिक्षा के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा में 25 बिंदुओं पर जानकारी ली गई।
बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. रामचंद्र एवं जिला वित्त एवं लेखाधिकारी प्रदीप कुमार के साथ मिशन शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने ऑनलाइन मीटिंग करके योजनाओं की समीक्षा की। इनमें मुख्य रूप से शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन एवं वेतन भुगतान के संबंध में जानकारी ली। शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, पारस्परिक स्थानांतरण व अंतिम वेतन प्रमाण पत्र एलपीसी आदि का अनुसरण किया। उन्होंने कहा कि परिषदीय व प्राथमिक विद्यालयों में नियम विरुद्ध फर्जी रूप से नियुक्त शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
ऑनलाइन प्रतियोगिता में छात्रों ने किया प्रतिभाग
बलरामपुर। संवाददात
पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। बच्चों ने भाषण, निबंध व चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिताओं में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने ऑनलाइन भाषण, निबंध व चित्रकला के माध्यम से भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके उनके बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में नर्सरी की आराध्य पांडेय, काव्या पांडेय व अक्षत श्रीवास्तव सफल रहे। कक्षा एलकेजी की एंजेल सिंह, यूकेजी के रूद्र श्रीवास्तव, कार्तिक सिंह, स्लोक तिवारी, आशुतोष मिश्रा, माही मोदनवाल व कक्षा चार की अंशिका तिवारी, तानिया मिश्रा, मनिका, ईशान श्रीवास्तव एवं कक्षा पांच की खुशी चौधरी, अंशुमान तिवारी भाषण प्रतियोगिता में अव्वल रहे। विद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ. एमपी तिवारी ने बच्चों को ऑनलाइन प्रतियोगिता में भगवान बुद्ध के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके सद मार्गों को अनुसरण करने की बात कही। साथ ही ऑनलाइन परीक्षा में सफल बच्चों को विद्यालय खुलने पर पुरस्कृत करने को कहा।
आकस्मिक निधन पर शोक
बलरामपुर। संवाददाता
उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं शिक्षक कर्मचारी पेंशन बहाली महासंघ के अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम के आकस्मिक निधन से उनके सार्थियों में शोक की लहर दौड़ गई। जिला पुरुष चिकित्सालय के कर्मचारी एवं उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष के आकस्मिक निधन को स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित संघ ने अपूरणीय क्षति करार दिया।
शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली महासंघ के सचिव ज्ञान सागर पाठक ने कहा कि महासंघ ने एक संघर्षशील सिपाही को खो दिया। सरल-सहज व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी मोहम्मद मुकीम सभी की चिकित्सा सेवा के लिए तो तत्पर थे ही साथ ही साथ महासंघ के अगुआ भी थे। उनके निधन से कर्मचारियों, शिक्षकों, इंजीनियर, लेखपाल व सेक्रेटरी यूनियन के पदाधिकारियों ने शोक प्रकट करते हुए मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। प्रांतीय उपाध्यक्ष के निधन पर विकासकांत पांडेय, अनुराग रस्तोगी, पीयूष मिश्र, इकबाल, महमुदुल हक, शिव कुमार सोनी, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष गुरबचन, नवीन सिंह, जिलाध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी, बृजेश, यूटा जिलाध्यक्ष देव कुमार मिश्रा, फैजान अंसारी, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, तुलाराम गिरि, केजीबीवी शिक्षक कर्मचारी एसोसिएशन के मोहम्मद आफताब, दीपक यादव, मोहम्मद अकील, घनश्याम लाल, अरविंद पांडेय व विजेंद्र शुक्ला आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
नहीं पूरा हुआ मार्ग का निर्माण - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment