Rechercher dans ce blog

Friday, May 21, 2021

डालकन्या-गौनियारों मार्ग पर पहाड़ी गिरी, गांवों का संपर्क कटा - Hindustan हिंदी

भीमताल। भारी बारिश से ओखलकांडा ब्लॉक के एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाला डालकन्या-गौनियारों मार्ग के गौपाखा में पहाड़ी खिसककर सड़क पर आ जाने से पूरा क्षेत्र का संपर्क बाहरी क्षेत्रों से कटा हुआ है। ग्रामीण पैदल भी नहीं आ पा रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने लोनिवि से जल्द मार्ग खोलने की मांग की है। क्षेत्र के बीडीसी सदस्य ललित भट्ट, नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष लक्ष्मण बिष्ट, संजीव कुमार, कमल पनेरू, कृष्ण पनेरू ने बताया कि क्षेत्र में तीन दिन से भारी बारिश होने के कारण डालकन्या के तोक गौपाखा और हत्याचोरी धार के पास ऊपर से पहाड़ी खिसक कर सड़क पर आ गयी है। इससे डालकन्या, कुंडल, ल्वाड़, डोबा, गौनियारों व हरीशताल समेत आसपास के दर्जनों गांवों का आवागमन बंद हो गया है। सड़क में भारी मात्रा में मलबा आने से गांव में आवश्यक वस्तु की आपूर्ति ठप है। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से मार्ग को जल्द खोलने की मांग की है। इधर, विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि उनके द्वारा ईई समेत लोनिवि के मुख्य अभियंता से दूरभाष पर वार्ता कर सड़क को जल्द यातायात के लिए खोलने के निर्देश दिये गए हैं।

Adblock test (Why?)


डालकन्या-गौनियारों मार्ग पर पहाड़ी गिरी, गांवों का संपर्क कटा - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...