Rechercher dans ce blog

Friday, May 21, 2021

बारिश से और बिगड़े हालात, मार्ग बना तालाब - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : 34 किलोमीटर लंबा गाजीपुर- विजईपुर मार्ग हुई बारिश से तालाब बन गया है। मार्ग पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे हैं और कई स्थानों पर तो मार्ग की सूरत तालाब जैसी दिखाई देने लगी है। बड़े व छोटे वाहन नहीं निकल पाते हैँ और जो निकले भी वह गड्ढों में फंसकर जाम लगा देते हैं। स्थिति यह है लोगों का पैदल निकलना दुश्वार हो गया है। वहीं मार्ग का निर्माण तीन माह से बजट न मिलने की वजह से कार्यदायी संस्था ने रोक दिया है और कराए गए काम के बिलों के भुगतान में अड़े है।

गत वर्ष प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य आए थे और 34 करोड़ रुपये का बजट अवमुक्त करने की घोषणा कर गए थे। इसमें से 23 करोड़ बकाया बजट अभी तक नहीं मिला है। जिससे मार्ग करवा रही गाजियाबाद की कार्यदायी संस्था ने काम रोक दिया है। बजट की शेष धनराशि न मिलने से काम अधर में अटका हुआ है। हालांकि इस बाबत स्थानीय विभाग के अफसरों ने कई बार पत्राचार किया है। मार्ग निर्माण में बजट के संकट की रिपोर्ट विभागीय उच्चाधिकारियों के माध्यम से शासन को भेजा है। जिसमें शेष बजट शीघ्र अवमुक्त किए जाने की मांग की है। कोरोना संक्रमण की वजह से 2-3 महीने बजट अवमुक्त होने में और लग सकता र्है। लेकिन जैसे ही कोरोना को खत्म होता है शेष बजट मिलने की उम्मीद है।

आरके सोनकर नोडल अधिकारी, लोक निर्माण विभाग

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


बारिश से और बिगड़े हालात, मार्ग बना तालाब - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...