Rechercher dans ce blog

Tuesday, June 1, 2021

सीमावर्ती गांव चिलैडियां में मार्ग नहीं बनाने से लोगों में रोष - अमर उजाला - Amar Ujala

ख़बर सुनें

घगवाल। तहसील राजपुरा के सीमावर्ती गांव चिलैडियां में मार्ग नहीं बनने से स्थानीय लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उक्त गांव में आलम यह है कि मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल है। अगर बारिश हो जाए तो मार्ग पर इतनी गंदगी हो जाती है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो जाता है।
विज्ञापन

स्थानीय निवासी नीलम कुमारी, बिना देवी, सुमन वाला, संतोष देवी व रजनी देवी ने बताया कि वह मार्ग की समस्या के बारे में हर किसी का दरवाजा खटखटा चुके हैं, लेकिन मार्ग को बनाया नहीं गया। इसको लेकर लोगों ने चेतावनी दी कि उक्त मार्ग को शीघ्र बनाया जाए। अन्यथा लोग आंदोलन छेड़ देंगे।
मंत्रियों से लेकर संतरियों तक हर किसी को बता चुके हैं, लेकिन उक्त मार्ग की आज तक किसी ने भी सुध नहीं ली।
-नीलम कुमारी
इस मार्ग से सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में होती है, क्योंकि मार्ग पर पानी जमा हो जाता है।
-संतोष देवी
एक तरफ तो सरकार विकास के दावे कर रही है, सीमावर्ती गांव चिलैडियां को देखकर सरकार के सब दावों की पोल खुल जाती है।
-बिना कुमारी
गांव सीमा से सटा होने से डर रहता है कि न जाने कब पाकिस्तानी रेंजर्स गोलीबारी शुरू कर दें, लेकिन मार्ग की खस्ता हालत से वाहन चलाना भी खतरे से खाली नहीं है। अगर मार्ग बन जाए तो गोलीबारी के समय सुरक्षित स्थानों की ओर जाने में आसानी हो जाएगी।
-हरबंस सिंह

Adblock test (Why?)


सीमावर्ती गांव चिलैडियां में मार्ग नहीं बनाने से लोगों में रोष - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...