Rechercher dans ce blog

Tuesday, June 1, 2021

40 से अधिक पोल उखड़े, सड़कों पर गिरे पेड़, मार्ग हुए अवरुद्ध - दैनिक जागरण

जेएनएन, बुलंदशहर, सोमवार रात आंधी तूफान के बाद बरसात ने जमकर कहर बरपाया है। सिकन्दराबाद, ककोड़, चोला समेत ग्रामीण क्षेत्र में बिजली पोल व पेड़ उखड़ गए, लाइनों पर टूट कर पेड़ गिर गए। जिससे कस्बों समेत 200 से अधिक गांवों की बिजली ठप पड़ी हुई है। वही पेड़ों के सड़कों पर गिरने से कई मार्ग बंद हो गए। मंगलवार की शाम तक भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं होने लोग बेहाल है।

सोमवार देर रात आधी तूफान ने पहले कहर बरपाया और बाद में तेज हवाओं के साथ बरसात ने तबाही मचाई। एक एक कर बिजली के छोटे बड़े पोल व पेड़ टूटकर जमीनों पर आ गिरे। कई जगह बिजली लाइनें टूट गई। देखते ही देखते सिकन्द्राबाद नगर के तीन , औधोगिक इलाके के पांच, सनोटा, मुरादाबाद, संतपुरा, चन्देरु, खुर्जा रोड, वेर, चोला, ककोड़ आदि बिजली उपकेंद्रों से जुड़े इलाको की बिजली ठप हो गई। दनकौर रोड व औद्योगिक इलाके में सड़कों किनारे पेड़ टूटकर मुख्य मार्ग पर गिरने से नोएडा सिकन्दराबाद मार्ग, सिरोधन बराल मार्ग, मुरादाबाद मार्ग आदि जगह वाहनों का आवागमन भी बंद हो गया। सुबह ऊर्जा निगम की टीमों ने पेट्रोलिंग की ओर वन विभाग की टीमों ने सड़कों पर गिरे पेड़ों को काटकर मार्ग सुचारू किया। लेकिन कई इलाकों में टूटे पोल के कारण बिजली व्यवस्था बहाल नही हो सकी। बिजली न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही बिजली न होने से कई जगह पेयजल की किल्लत खड़ी हो गई है।

औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन बंद

सिकन्दराबाद औद्योगिक इलाके में बिजली पोल टूटने व लाइनों में ब्रेक डाउन होने से देर रात से इकाइयों में उत्पादन बंद है। युद्ध स्तर से चले अभियान के बावजूद अभी आधी इकाइयों की लाइनों में भी बिजली सुचारू नही हो पाई है। आम के बागों में भारी तबाही

आधी का कहर आम के बागों पर बेहरमी से टूटा। पकने को तैयार आम की फसल पड़ो से टूटकर जमीन पर आ गिरी। जिससे सिरोधन रोड, बिलसुरी चोला व ककोड़ व गुलावठी रोड के आम बागानों की भारी नुकसान हुआ है। ---

पोल के टूटने के साथ कई जगह पेड़ों की शाखाएं लाइनों पर लटकी हुई है। पोलो को सही करने व शाखाओं को लाइनों से हटाने और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। शीघ्र बिजली व्यवस्था पटरी पर लौट आएगी। औद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू करना पहली प्राथमिकता है।

नितिनवर्मा, एसडीओ पावर कारपोरेशन

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


40 से अधिक पोल उखड़े, सड़कों पर गिरे पेड़, मार्ग हुए अवरुद्ध - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...