Rechercher dans ce blog

Tuesday, June 1, 2021

कोटी-लचोड़ी मार्ग पर पैरापिट नहीं, सफर खतरनाक - अमर उजाला

ख़बर सुनें

सुंडला (चंबा)। कोटी-लचोड़ी मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही कभी भी लोगों पर भारी पड़ सकती है। हालात यह हैं कि सड़क किनारे कहीं भी पैरापिट नहीं लगाए गए हैं। यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ऐसे में लोगों और चालकों ने लोक निर्माण विभाग से प्राथमिकता के आधार पर कोटी-लचोड़ी मार्ग पर पैरापिट लगाने की मांग उठाई है।
विज्ञापन

गौरतलब है कि एक तरफ लोक निर्माण विभाग जिले में सड़कों का जाल बिछाने के बड़े-बड़े दावे करता है तो वहीं, दूसरी ओर जिले की अधिकांश सड़कों के किनारे पैरापिटों का न होना हादसों को न्योता दे रहा है। कोटी पुल से लचोड़ी मार्ग भी इनमें से एक है। सड़क किनारे कई जगह इक्का-दुक्का ड्रमों के पैरापिट दिखते हैं लेकिन, उनकी मरम्मत न होने से उनका अस्तित्व भी खत्म हो रहा है। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है।
राजीव कुमार, नरेश कुमार, कपिल कुमार, प्रमोद कुमार, कन्हैया राम और योगराज ने कहा कि कोटी- लचोड़ी मार्ग पर पैरापिट न होने से हर समय हादसे का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इनमें कई लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक इस मार्ग पर पैरापिट न लगना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है। उधर, अधिशासी अभियंता सुरेश चंदेल ने बताया कि मामला ध्यान में है। ब्लैक स्पॉट पर जल्द क्रैश बैरियर लगाए जाएंगे।

Adblock test (Why?)


कोटी-लचोड़ी मार्ग पर पैरापिट नहीं, सफर खतरनाक - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...