Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 16, 2021

जोल्हूपुर मार्ग पर भी लगा रहा भीषण जाम - अमर उजाला

ख़बर सुनें

कालपी। मौरंग लदा ट्रक खराब हो जाने से कालपी, हमीरपुर मार्ग में वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
विज्ञापन

बताते चलें कि जोल्हूपुर मोड़ हमीरपुर मार्ग में पिछले चार- पांच सालों से रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज का कार्य चल रहा है। पुल के आसपास की सड़क ओवरलोड ट्रकों के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी है। मंगलवार की रात उक्त मार्ग पर एक मौरंग का ट्रक खराब हो गया। जिससे वाहनों का लंबी लाइन लग गई। पुलिस रात भर जाम खुलवाने का प्रयास करती पर खुल नहीं सका। बुधवार की सुबह भी वाहनों के जैसे तैसे रेंगने की स्थिति बनी रही। रोडवेज बसें आटा के भीतर से होकर गुजरी। इलाकाई लोगों ने बताया कि पानी निकासी की भी कोई व्यवस्था न होने से जलभराव भी अक्सर जाम का कारण बनता है। दूसरी ओर आटा में भी इटौरा मार्ग पर दूसरा ट्रक खराब होने से जाम लगा रहा। जोल्हूपुर से आने वाली बसें और ट्रक जब इटौरा मार्ग पहुंची तो वहां भी जाम लग गया। आटा पुलिस किसी तरह रास्ता बनाकर वाहनों को निकलवाती रही।

Adblock test (Why?)


जोल्हूपुर मार्ग पर भी लगा रहा भीषण जाम - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...