ख़बर सुनें
मंडावली। मंडावली क्षेत्र के काशीरामपुर और गदायिका संपर्क मार्ग बदहाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इन संपर्क मार्गों की मरम्मत कराने की मांग की है।
विज्ञापन
ग्रामीण लाखन सिंह, नोबहार सिंह, वीर सिंह, कमल सिंह, मलखान सिंह, विजय सिंह, दयाराम सिंह का कहना है कि मंडावली क्षेत्र में हाईवे से गदायिका उर्फ फजलपुर मान जाने वाला संपर्क मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। ग्रामीणों को मार्ग पर आवाजाही में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव गदायिक उर्फ फजलपुर मान संपर्क मार्ग क्षेत्र के गांव गदायिका से जटपुरा बोंडा, गामड़ी को जोड़ता है। हाईवे से गदायिका तक करीब एक किमी लंबे क्षतिग्रस्त मार्ग पर ग्रामीणों का सफर करना भी दूभर हो गया है।
उधर, काशीरामपुर संपर्क मार्ग की भी खस्ताहाल है। ग्रामीण सुनील कुमार, राजेंद्र सिंह, छत्रर सिंह का कहना है कि काशीरामपुर संपर्क मार्ग कांठपुर, दहिरपुर, जालपुर आदि गांव को जोड़ता है। करीब तीन किमी मार्ग पर गहरे गड्ढे और नुकीले पत्थर पड़े होने से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। कई ग्रामीण मार्ग के गड्ढों में गिरकर चोटिल भी चुके है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।
ग्रामीण लाखन सिंह, नोबहार सिंह, वीर सिंह, कमल सिंह, मलखान सिंह, विजय सिंह, दयाराम सिंह का कहना है कि मंडावली क्षेत्र में हाईवे से गदायिका उर्फ फजलपुर मान जाने वाला संपर्क मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। ग्रामीणों को मार्ग पर आवाजाही में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव गदायिक उर्फ फजलपुर मान संपर्क मार्ग क्षेत्र के गांव गदायिका से जटपुरा बोंडा, गामड़ी को जोड़ता है। हाईवे से गदायिका तक करीब एक किमी लंबे क्षतिग्रस्त मार्ग पर ग्रामीणों का सफर करना भी दूभर हो गया है।
उधर, काशीरामपुर संपर्क मार्ग की भी खस्ताहाल है। ग्रामीण सुनील कुमार, राजेंद्र सिंह, छत्रर सिंह का कहना है कि काशीरामपुर संपर्क मार्ग कांठपुर, दहिरपुर, जालपुर आदि गांव को जोड़ता है। करीब तीन किमी मार्ग पर गहरे गड्ढे और नुकीले पत्थर पड़े होने से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। कई ग्रामीण मार्ग के गड्ढों में गिरकर चोटिल भी चुके है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।
काशीरामपुर और गदायिका संपर्क मार्ग का हाल बदहाल - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment