Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 16, 2021

जोल्हूपुर मदारीपुर मार्ग का चौड़ीकरण शुरू - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र महेबा : एक वर्ष से प्रस्तावित जोल्हूपुर मदारीपुर मार्ग का 28 किमी अवशेष चौड़ीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग ने शुरू करा दिया है। मार्ग के चौड़ीकरण हो जाने पर 70 से अधिक गांव को आवागमन की सुविधा मिलेगी इसके निर्माण में लगभग 28 करोड़ खर्च होंगे।

जोहलूपुर मदारीपुर मार्ग एक वर्ष पहले राज्य मार्ग घोषित हो गया था। इसके पहले गोरा कला तक 12 किमी का चौड़ीकरण 24 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग करा चुका था। शेष 28 किमी मार्ग के चौड़ीकरण न होने से आवागमन में असुविधा हो रही थी। इस मार्ग से महेबा ब्लाक के 70 से अधिक गांव के ग्रामीणों का उरई, औरैया, चित्रकूट, लखनऊ, दिल्ली आना जाना रहता है। मार्ग चौड़ा न होने की वजह से बारिश के दिनों में वाहनों को ओवरटेक करने में आए दिन दुर्घटनाएं होती थीं। मार्ग निर्माण का कार्य शुरू होते ही सतरहजू, न्यामतपुर, दमरास, सिरसा कलार, भगोरा के ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष से चौड़ीकरण का काम शुरू होने की राह ताक रहे थे। अब भरोसा है कि 28 किमी मार्ग 1 वर्ष के भीतर चौड़ा हो जाएगा जिससे यह मार्ग सीधे बांदा, चित्रकूट, औरैया, आगरा से जुड़ जाएगा। व्यापार के अवसर बढ़ेंगे

मार्ग के चौड़ीकरण हो जाने के बाद ग्रामीणों को व्यवसाय के अवसर प्रदान होंगे गांव के निर्मित उत्पाद आसानी से शहरों में बेचकर मुनाफा कमाएंगे। साथ ही रोड के किनारे बिजली के खंभे गड़े होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता बीके राय ने बताया की रोड किनारे लगे बिजली के खंभे उखड़ जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग को सौंपी गई है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


जोल्हूपुर मदारीपुर मार्ग का चौड़ीकरण शुरू - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...