Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 2, 2021

तिमली-किरोड़ा तल्ला मोटर मार्ग बदहाल - अमर उजाला

ख़बर सुनें

जखोली ब्लॉक के बड़मा क्षेत्र को जोड़ने वाला तिमली-किरोड़ा तल्ला मोटर मार्ग बारिश के कारण बदहाल है। मार्ग पर कई स्थानों पर वाहन तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से मोटर मार्ग सुधारीकरण की मांग की है।
विज्ञापन

बड़मा पट्टी के नेरा, बष्टा, मरोड़ा, किरोड़ा, उतरसू गांवों को जोड़ने के लिए लोनिवि की ओर से पांच किमी तिमली-किरोड़ा तल्ला मोटर मार्ग का निर्माण किया गया है। लंबे समय से आए दिन हो रही बारिश से मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से जानलेवा बना हुआ है। ऐसे में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी विजय रावत, सतेंद्र रावत, अनिल बुटोला, राजेन्द्र रावत, आशीष रावत, भगवान सिंह कठैत का कहना है कि सड़क मार्ग इस कदर बदहाल है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। लोनिवि के अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने मार्ग का सुधारीकरण व डामरीकरण करने की मांग की है। वहीं लोनिवि के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस का कहना है कि मार्ग का निरीक्षण कर जल्द सुधार किया जाएगा।

Adblock test (Why?)


तिमली-किरोड़ा तल्ला मोटर मार्ग बदहाल - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...