Rechercher dans ce blog

Thursday, June 3, 2021

शिवखोड़ी यात्रा मार्ग पर पानी की सप्लाई बहाल - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, पौनी : शिवखोड़ी यात्रा मार्ग पर पिछले काफी समय से शिवभक्तों को पीने के पानी की सप्लाई मुहैया नहीं हो पा रही थी। बुधवार को जलशक्ति विभाग के कर्मचारियों ने शनि मंदिर और राम मंदिर के निकट लगे नलों में पीने के पानी की सप्लाई बहाल कर दी।

आधार शिविर रनसू शिवखोड़ी के स्थानीय लोगों ने जलशक्ति विभाग से शिवखोड़ी के पूरे यात्रा मार्ग पर पेयजल सप्लाई मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि तीन किलोमीटर यात्रा मार्ग पर एक या दो जगह पर पानी की सप्लाई होने से श्रद्धालु अपनी प्यास नहीं बुझा सकते हैं। यात्रा मार्ग पर मजदूरों के घोड़ों को भी पानी पिलाना पड़ता है। इसके अलावा श्रद्धालुओं को भी अपनी प्यास बुझानी पड़ती है। ऐसे में पूरे यात्रा मार्ग पर पीने के पानी की सुविधा मुहैया होनी चाहिए।

जलशक्ति विभाग के एक्सईएन अशोक गुप्ता ने बताया कि गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ने पर कई मुख्य जलस्त्रोतों में पानी की किल्लत हो रही है, लेकिन इसके बावजूद विभाग की तरफ से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को पीने के पानी की सप्लाई मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तैनात जलशक्ति विभाग के कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गांव में क्षतिग्रस्त पाइपों की मरम्मत करने के अलावा मुख्य जल स्त्रोतों पर पानी की सप्लाई पर नजर रखें, ताकि गर्मी के मौसम में पेयजल को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जहां कही सप्लाई प्रभावित होती है तो उसे बहाल करने के लिए तुरंत कर्मचारी काम में जुट जाएं।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


शिवखोड़ी यात्रा मार्ग पर पानी की सप्लाई बहाल - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...