Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 23, 2021

महादेव मार्ग में झुका विद्युत पोल दे रहा हादसे को दावत - दैनिक जागरण

पिथौरागढ में जिला मुख्यालय के निकट जीआइसी-सुकौली मोटर मार्ग में महादेव के पास विद्युत पोल लंबे समय से क्षतिग्रसत पड़ा हुआ है।

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय के निकट जीआइसी-सुकौली मोटर मार्ग में महादेव के पास विद्युत पोल लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। सड़क किनारे स्थित यह विद्युत पोल अपने स्थान से लगातार झुकते जा रहा है। वर्तमान में हो रही बारिश के चलते विद्युत पोल के आसपास सड़क में जलभराव हो चुका है। इससे इस स्थान पर हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। बावजूद इसके ऊर्जा निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

जीआइसी-सुकौली मोटर मार्ग क्षेत्र की बड़ी आबादी को जोड़ता है। हर रोज सैकड़ों की संख्या में इस मार्ग से लोग आवाजाही करते हैं। बड़ी संख्या में लोग स्थानीय महादेव धारे में पानी भरने जाते हैं, मगर इस मार्ग में सड़क किनारे स्थित एक विद्युत पोल जर्जर हाल में पहुंच चुका है। विद्युत पोल लगातार झुकते जा रहा है। जिसे देखते हुए ऊर्जा निगम द्वारा क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को बदलने के लिए यहां पर दूसरा विद्युत पोल रखा गया है, मगर दो माह से अधिक समय बीतने के बाद भी पोल को बदला नहीं गया है। जिस कारण वर्तमान में हो रही बारिश के चलते क्षतिग्रस्त विद्युत पोल के नीचे सड़क में जलभराव हो चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत पोल में करंट भी दौड़ रहा है। लोग जान जोखिम में डालकर मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना घटी तो इसके लिए ऊर्जा निगम जिम्मेदार होगा। इधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता नितिन गर्खाल ने बताया कि क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को बदलने के लिए शीघ्र ही विभागीय कर्मचारियों को भेजा जाएगा।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


महादेव मार्ग में झुका विद्युत पोल दे रहा हादसे को दावत - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...