Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 23, 2021

नहर पटरी मार्ग पर डाला जा रहा कूड़ा - अमर उजाला

नजीबाबाद में नहर पटरी मार्ग की साइड से कूड़ा हटाती जेसीबी। - फोटो : NAZIBABAD

ख़बर सुनें

नहर पटरी मार्ग पर डाला जा रहा कूड़ा
विज्ञापन

नजीबाबाद। वीरपुर क्षेत्र में नहर पटरी मार्ग पर नगरपालिका परिषद का कूड़ा, गंदगी और जाम से क्षेत्रवासी परेशान हैं। राहगीरों और ग्रामीणों को नहर पटरी मार्ग पर शहर का कूड़ा डाले जाने से जाम के साथ प्रदूषित वातावरण से गुजरना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
नगरपालिका परिषद नजीबाबाद नगर क्षेत्र का कूड़ा निस्तारण के लिए करीब एक वर्ष पूर्व समीपुर रेलवे क्रॉसिंग से चिड़ियापुर नहर पटरी मार्ग पर स्थित गांव वीरपुर में ग्राम पंचायत की जमीन नगरपालिका परिषद को उपलब्ध कराई गई थी। वीरपुर, गुलालवाली, साहनपुर नानू क्षेत्र के ग्रामीणों और राहगीरों का आरोप है कि नगरपालिका परिषद के कूड़ा वाहनों द्वारा एक सप्ताह से कूड़ा नहर पटरी मार्ग के किनारे डाला जा रहा है। जिससे राहगीरों को दूषित वातावरण से होकर गुजरना पड़ रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीणों पूर्व प्रधान बलिहार सिंह, हरजिंदर सिंह, सरदार हरप्रीत सिंह संधू, जगदीप, मोहब्बत सिंह, कमरजीत सिंह ने प्रशासन और नगरपालिका परिषद से हरिद्वार मार्ग से जुड़े प्रमुख नहर पटरी मार्ग पर कूड़ा डालना बंद कराने की मांग की है।
उधर नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि गत सप्ताह क्षेत्र में बारिश से कूड़ा निस्तारण स्थल पर दलदल होने के कारण नगर के कूड़ा वाहनों को नहर पटरी मार्ग के निकट कूड़ा डालना पड़ रहा था। सफाई निरीक्षक ने बताया कि जेसीबी के माध्यम से कूड़े को नहर पटरी मार्ग से तत्काल हटा दिया जाता है। उन्होंने दलदल में जल्द मलवा भरान कराकर समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
कूड़ा वाहनों से लगता है जाम
नजीबाबाद। हरिद्वार मार्ग से जुड़ा समीपुर रेलवे क्रॉसिंग-चिड़ियापुर नहर पटरी मार्ग कोटद्वार (उत्तराखंड) से देहरादून, हरिद्वार आवागमन का प्रमुुख नहर पटरी मार्ग है। नहर पटरी मार्ग संकरा है। 24 घंटे हजारों वाहनों का आवागमन होने से नजीबाबाद से कूड़ा लेकर आने वाले दर्जनों वाहनों से प्रात: सात बजे से 11 बजे तक कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। जिससे राहगीरों को प्रदूषित वातावरण में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Adblock test (Why?)


नहर पटरी मार्ग पर डाला जा रहा कूड़ा - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...