Rechercher dans ce blog

Monday, June 28, 2021

मार्ग चौडा - अमर उजाला

ख़बर सुनें

तावड़ू। तावडू कोटा सराय व दिल्ली-जयपुर हाइवे को जोड़ने वाले मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नूंह की सीमा में 12.20 किलोमीटर लंबी सड़क जो साढ़े सात मीटर चौड़ी थी उसे अब 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। एचएसआरडीसी गुरुग्राम के जीएमडी मोहम्मद जुबैर ने बताया कि इसके लिए हरियाणा स्टेट रोड डिवेलपमेंट कार्पोरेशन ने टेंडर भी जारी कर दिया हैं। जिसे मार्च 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
विज्ञापन

मार्ग के चौड़ा होने से तावडू से गुरुग्राम व आइएमटी मानेसर कंपनियों में सर्विस करने वाले लोगों को फायदा होगा। क्षेत्र के गांव गोयला, डिंगरहेड़ी, बेरी, जफराबाद, मोहम्मदपुर अहीर, कोटा, सराय, सूंद, भंगवो सहित दर्जनों गांवों के आवागमन में ग्रामीणों व वाहन चालकों को लाभ होगा। तावडू को गुरुग्राम से जोड़ने वाले इस मार्ग की दूरी 32 किलोमीटर है जो अन्य रास्तों के मुकाबले करीब आठ से दस किलोमीटर कम है। इसका चौड़ीकरण होने से जहां लोगों के समय की बचत होगी वहीं सफर भी सुगम व सुरक्षित होगा।
इस मार्ग का पहले भी जुलाई वर्ष 2011 में तत्कालीन स्थानीय विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव हरियाणा सरकार धर्मबीर सिंह ने करीब साढ़े नौ करोड़ की लागत से सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कराया गया था। एक बार फिर 24 करोड़ से अधिक की राशि खर्च कर इसको नया रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तावडू वाया सराय कोटा-खंडेवला तक सड़क मार्ग चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू करा दिया जाएगा। इसके लिए कुछ पेड़ों की कटाई होनी है जिसको लेकर वन विभाग में करीब 2 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि भी जमा कर दी गई है। वन विभाग द्वारा अनुमति मिलते ही कार्य आरंभ करा दिया जाएगा। योजना पूरी करने के लिए नौ माह का समय निर्धारित किया गया है।
फोटोऱ् तावडू कोटा सराय सड़क मार्ग का दृश्य

Adblock test (Why?)


मार्ग चौडा - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...