Rechercher dans ce blog

Monday, June 28, 2021

सत्रह साल से नहीं सुलझा नागटिब्बा मार्ग का विवाद - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, नैनबाग: पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय से अधर में लटका पंतवाड़ी-नागटिब्बा मोटर मार्ग का व

संवाद सूत्र, नैनबाग: पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय से अधर में लटका पंतवाड़ी-नागटिब्बा मोटर मार्ग का विवाद सुलझने के बाद अब इसके जल्द पूर्ण होने की उम्मीद जगी है। इससे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नागटिब्बा की दूरी भी कम हो जाएगी जिससे यहां पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

पंतवाड़ी-नागटिब्बा का कार्य वर्ष 2002-03 में शुरू हुआ था। करीब नौ किमी सड़क बनने के बाद बीच में एक स्थानीय काश्तकार की गोशाला व खेत ने सड़क के आगे का निर्माण को रोक दिया। गौशाला व खेत के मुआवजे को लेकर सहमति नहीं बनने से यह मार्ग अधर में लटक गया था। इसको लेकर विभाग व जनप्रतिनिधियों ने काश्तकार को समझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। विगत दिन विभाग के अधिकारी मौके पर गए और काश्तकार समझाने के बाद उसका मुआवजा भी दे दिया गया जिसके बाद सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस मोटर मार्ग के बनने से अब दस हजार फीट की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नागटिब्बा की दूरी भी पांच किमी कम हो जाएगी। सड़क का कार्य बंद होने के कारण क्षेत्र के लोगों को भी आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा था। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष व पूर्व जिपं सदस्य सुभाष रमोला, नागटिब्बा पर्यावरण विकास समिति के अध्यक्ष देवेंद्र पंवार, गंभीर सिंह रावत का कहना है कि मोटर मार्ग को लेकर अब सहमति बनने के बाद जल्द मार्ग पूरा हो पाएगा जिससे यहां पर पर्यटकों की संख्या भी बढ़ जाएगी। इस संबंध में लोनिवि अस्थायी खंड थत्यूड़ के अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार का कहना है कि मोटर मार्ग को लेकर जो विवाद था उसे सुलझा दिया गया है जिसके बाद अब जल्द कार्य पूरा होगा।

फोटो 28एनडब्ल्यूटीपी 2

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


सत्रह साल से नहीं सुलझा नागटिब्बा मार्ग का विवाद - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...