Rechercher dans ce blog

Friday, June 4, 2021

मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन - अमर उजाला

ख़बर सुनें

विकास खंड कीर्तिनगर के सिल्काखाल-खोंगचा-पांणव मोटर मार्ग की दशा न सुधारे जाने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। शुक्रवार को प्रदीप गोदियाल के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या रखी।
विज्ञापन

ग्रामीणों ने कहा कि दो वर्ष पूर्व सिल्काखाल-खोंगचा-पांणव मोटर मार्ग का निर्माण करवाया गया था लेकिन अब तक खोंगचा से पांणव के मध्य मोटर मार्ग पर डामरीकरण और सुधारीकरण का कार्य नहीं हो पाया है। दिसंबर और जनवरी में घंटाकर्ण देवता की 12 वर्षीय कुंभीय जात है। ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन मोटर मार्ग की स्थिति जर्जर बनी हुई है। ग्रामीणों की ओर से इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को भी ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, धनवीर सिंह, विपिन भंडारी व मनोज मौजूद थे।

Adblock test (Why?)


मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...