कठुआ : शहर के वार्ड नं. - 21 स्थित नेशनल हाइवे से ड्रीम लैंड मार्ग को जोडऩे वाले मार्ग की बदहाल स्थिति सहित अन्य समस्याओं के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मार्ग की हालत सुधारने, जलशक्ति विभाग से पेयजल की आपूर्ति नियमित करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते जलशक्ति विभाग, नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग के विरुद्ध अपनी भ्भड़ास निकाली।
प्रदर्शनकारियों में शशि शर्मा, सुभाष महाजन, अरुण शर्मा ने कहा कि यहां मार्ग की हालत खस्ता होने के कारण लोग परेशान हैं। मार्ग की हालत सुधारने की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग सहित नगर परिषद से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है जबकि आम दिनों में धूल मिट्टी के गुब्बार से लोग परेशान होते हैं। उन्होंने कहा कि रामनगर कालोनी से सटा यह मार्ग एक तरफ नेशनल हाइवे और दूसरी तरफ ड्रीम लैंड मार्ग को जोड़ता है और कई लोग इसी मार्ग से आवाजाही भी करते हैं लेकिन मार्ग का कुछ हिस्सा बदहाल होने के कारण परेशानियां आ रही हैं।
उन्होंने पेयजल की नियमित आपूर्ति न किए जाने पर भी जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली की आलोचना की और चेतावनी दी कि अगर समस्याओं का समाधान न हुआ तो लोग आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।
------
आसाराम को फिर झटका, उच्चतम न्यायालय ने यौन उत्पीड़न मामले में जमानत देने से किया इनकार
NEXT STORYकठुआ मार्ग की दशा सुधारने और पेयजल की आपूर्ति नियमित करने की मांग - Punjab Kesari
Read More
No comments:
Post a Comment