जागरण संवाददाता, राजौरी : राजौरी से थन्ना मंडी जाने वाले मार्ग की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। इससे लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है।
स्थानीय निवासी अता मुहम्मद, गुलाम कादिर, मुहम्मद हनीफ, गुलाम अब्बास, फतेह मुहम्मद आदि ने कहा कि पिछले कई वर्षो से इस मार्ग की हालत काफी जर्जर बनी हुई है। यह मार्ग वाहनों के चलने लायक नहीं रहा। अब तो लोग इस मार्ग पर पैदल चलने से भी कतराने लगे हैं। जगह-जगह पर पूरे मार्ग पर गड्ढे बन चुके हैं, जिनमें हर समय पानी ही जमा रहता है। इससे आए दिन इस मार्ग पर हादसे भी हो रहे हैं। मार्ग की हालत जर्जर होने के कारण वाहनों की आवाजाही भी काफी कम हो चुकी है। वाहन चालक भी इस मार्ग की मरम्मत की मांग कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर हम लोग कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं और सड़क को जाम भी कर चुके हैं, लेकिन इस मार्ग की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। इससे यह समस्या दिनों-दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या को दूर नहीं किया गया तो हम लोग अब फिर से प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी, क्योंकि प्रशासन इस बुनियादी समस्या की अनदेखी कर रहा है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
राजौरी से थन्ना मंडी जाने वाला मार्ग जर्जर - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment