त्यूणी। संवाददाता
तहसील अंतर्गत भूनाड़ डांगूठा संपर्क मार्ग खस्ताहाल होने से ग्रामीणों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर मार्ग सुधारीकरण की गुहार लगाई है।
प्रेषित पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि भूनाड़ गांव से डांगूठा तक करीब दस किमी मार्ग दशकों पूर्व बना था। इस दौरान ग्रामीणों में खुशी की लहर भी जगी थी। ग्रामीणों को लगा कि मार्ग सेवा से जुड़ने के बाद उनकी मुश्किलें कम होंगी और गांव का विकास हो सकेगा। लेकिन, निर्माण के बाद से विभाग ने मार्ग की सुध नहीं ली है। देखरेख और मरम्मत के अभाव में मार्ग बदहाल हो चुका है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों भरा सफर करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने ईई से जल्द मार्ग के सुधारीकरण का अनुरोध किया है। पत्र भेजने वालों में महावीर सिंह, जगत सिंह, सूरत सिंह, कमल सिंह, श्याम लाल आदि शामिल रहे।
भूनाड़ डांगूठा मार्ग के सुधारीकरण की मांग - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment