Rechercher dans ce blog

Saturday, June 5, 2021

शरारती तत्वों ने तोड़ डाले मार्ग पर लगे कनवेक्स लेंस - दैनिक जागरण

विकासनगर आसन बैराज क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मार्ग के मोड़ पर लगे कानवेंस लेंस को शरारती तत्वों ने तोड़ डाले।

संवाद सहयोगी, विकासनगर: आसन बैराज क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मार्ग के मोड़ पर लगे कानवेक्स लेंस को शरारती तत्वों ने तोड़ डाला। इससे हादसे का खतरा फिर से बढ़ गया है। जल विद्युत निगम ने लेंस तोड़ने वाले अज्ञात के खिलाफ पुलिस व प्रशासन से शिकायत की है।

आसन बैराज से होकर गुजरने वाले पांवटा-हरबर्टपुर मार्ग पर आए दिन हो रही दुर्घटनाएं राहगीरों पर भारी पड़ती है। तीखे मोड़ के चलते हादसों में कई लोग जान भी गवां चुके हैं। आसन झील के किनारे चार स्थानों पर पड़ने वाले तीव्र मोड़ पर लोक निर्माण विभाग ने पांच कानवेक्स लेंस लगाए थे। सड़क के दोनों किनारों से आने वाले वाहन इससे दिखाई देते थे, जिससे दुर्घटना का खतरा भी कम हो गया था। मार्ग पर सामने से आने वाले वाहनों के दिखाई नहीं देने से चार माह पहले हुई दो बड़ी दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई थी। इसके अलावा बाइक टकराने की छोटी दुर्घटनाएं यहां आमतौर पर प्रतिदिन हो रही थी। उधर, लेंस लग जाने के बाद से इस प्रकार की छोटी-बड़ी दुर्घटना क्षेत्र में कम हुई, परंतु दो सप्ताह के भीतर शरारती तत्वों ने पत्थर मारकर दो लेंस तोड़ डाले। घटना के संबंध में जलविद्युत निगम ने लोक निर्माण विभाग और तहसील प्रशासन को सूचित कर दिया है। लोनिवि के सहायक अभियंता प्रदीप सैनी का कहना है कि टूटे हुए एक लेंस को बदल दिया गया है, जबकि दूसरे को भी शीघ्र ही बदल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लैंस को नुकसान पंहुचाने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा जाएगा।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


शरारती तत्वों ने तोड़ डाले मार्ग पर लगे कनवेक्स लेंस - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...