संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत महादेव धारा मार्ग लंबे समय से बदहाल है। नाली नहीं होने के कारण वर्तमान में हो रही बारिश के चलते पानी भरने से मार्ग दलदल में तब्दील हो चुका है। लोगों को आवागमन करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आसपास रहने वाले घरों में भी बरसात का पानी घुस रहा है। नगरपालिका की उदासीनता पर क्षेत्र की जनता में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है। वहीं, क्षेत्रीय युवाओं ने मार्ग को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया है।
जिला मुख्यालय से सटे हुड़ेती गांव में स्थित महादेव धारा मार्ग से क्षेत्र की बड़ी आबादी जुड़ी है। उचित देखरेख बिना हल्की बारिश होने पर ही यह मार्ग कीचड़ से पट जाता है। पानी की निकासी के लिए नगरपालिका की ओर से कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। जीआइसी-सुकौली मोटर मार्ग पर भी नाली नहीं होने से सड़क का पानी तीव्र ढलान होने के कारण इसी मार्ग में जमा हो रहा है। मार्ग का करीब तीस मीटर हिस्सा पानी से लबालब हो चुका है। इससे आवागमन करना काफी खतरनाक हो चुका है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजत उप्रेती ने बताया कि दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। राहगीरों के लिए पैदल चलना तक दूभर हो चुका है। स्थानीय निवासी कमल किशोर उप्रेती ने बताया कि बरसात में मार्ग के निकट बहने वाला नाला उफान पर आ जाता है। इससे आसपास के घरों में भी पानी घुस जाता है। कई बार शिकायत करने के बाद भी नगरपालिका इस ओर उदासीन बना हुआ है। इस कारण स्थानीय युवाओं को मार्ग में पानी निकासी के लिए खुद ही प्रयास करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह से क्षेत्र की अनदेखी होती रही तो क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
महादेव धारा मार्ग की सुध कब लेगी नगर पालिका! - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment