Rechercher dans ce blog

Monday, June 21, 2021

दलमोटा- सिलबेड़ी मोटर मार्ग बंद, ग्रामीण परेशान - अमर उजाला

ख़बर सुनें

लगातार हो रही भारी बारिश से रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत दलमोटा-सिलबेडी मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन

सामाजिक कार्यकर्ता एवं रिखणीखाल ब्लॉक के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रिखणीखाल-किल्बोखाल मोटर मार्ग के मध्य दलमोटा से सिलबेडी के लिए वर्ष 2018-19 में जिला प्लान के तहत एक किमी मोटर मार्ग का निर्माण करवाया गया था। लगातार बारिश के कारण ये मोटरमार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे आवाजाही ठप हो गई है। उन्होंने बताया कि मोटर मार्ग के लिए जिन ग्रामीणों ने अपनी भूमि दी थी, उन्हें विभाग की ओर से अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है। लोनिवि लैंसडौन के अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराने के बाद भी मोटर मार्ग अब तक नहीं खोला जा सका है।
कोट :
बारिश से लोनिवि लैंसडौन की 22 सड़कें बंद थीं। पहले चरण में तीन स्टेट हाईवे समेत 13 सड़कों को खोल दिया गया है। जल्द ही अन्य 9 सड़कों के साथ संपर्क मार्गों को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
-लाल सिंह रावत, एसडीओ लोनिवि, लैंसडौन।

Adblock test (Why?)


दलमोटा- सिलबेड़ी मोटर मार्ग बंद, ग्रामीण परेशान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...