Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 16, 2021

झिलियापुल फ्लाईओवर प्रवेश मार्ग पर छाया रहता हैं अंधेरा - Hindustan हिंदी

गोपीगंज। हिन्दुस्तान संवाद

नगर के समीप झिलियापुल के पास फ्लाईओवर प्रवेश मार्ग पर अंधेरा कायम रहने से वाहन चालकों के साथ आने-जाने वाले लोगों में भय व्याप्त है। इतना ही नहीं, इसके चलते आए दिन हादसे भी हो रहे हैं।

वाराणसी-प्रयागराज के बीच राजमार्ग हाइवे पर पथ प्रकाश के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लाइट की व्यवस्था की गई है। फोर लेन से सिक्स लेन में परिवर्तित हो जाने के बाद आवागमन चालू होने के दौरान तो हर जगह की लाइट समय होते ही जल जाती रही। समय गुजरने के साथ ही धीरे-धीरे प्राधिकरण की व्यवस्था बंद होती जा रही है। विभाग द्वारा कुछ स्थानों पर लाइट की व्यवस्था जहां पूरी नहीं हो सकी। वही अधिकाशंत: स्थानों की लाइट नहीं जल रही है। जिसके चलते शाम होते ही अंधेरा कायम हो जाता है। ओवर ब्रिज अंडरपास के कट व प्रवेश मार्ग पर अंधेरा होने से चोरी छिनैती की घटना के साथ दुर्घटना की आशंका से लोग परेशान हैं। झिलियापुल के पास प्रवेश मार्ग पर लगी लाइट न जलने से स्थिति विकट हो गई है। व्यापार मंडल ने प्राधिकरण के अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते हुए लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। ताकि भविष्य में किसी प्रकार का हादसा अथवा अपराधिक घटनाएं न हों।

Adblock test (Why?)


झिलियापुल फ्लाईओवर प्रवेश मार्ग पर छाया रहता हैं अंधेरा - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...