संवाद सूत्र, गोवर्धन : गोवर्धन में वन विभाग की जमीन पर शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे लोगों को वन कर्मियों ने रोक दिया। परंपरा का हवाला देते हुए ग्रामीण उक्त भूमि पर अंतिम संस्कार करने पर जोर देने लगे तो वनकर्मियों ने एनजीटी के निर्देशों का हवाला देकर रोक दिया। लोगों ने शव को सड़क पर रखकर परिक्रमा मार्ग में जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी ने समझा-बुझाकर कड़ी मशक्कत के बाद शव का अंतिम संस्कार कराया।
बुधवार को परिक्रमा मार्ग के भीम नगर में बिल्ला (50) की मौत हो गई। स्वजन देर शाम शव का अंतिम संस्कार करने ले जाने लगे। भीम नगर के लोगों का अंतिम संस्कार तलहटी में होता आया है। वन कर्मियों ने एनजीटी के निर्देशों का हवाला देते हुए, लोगों को रोक दिया। कानून की बंदिशें बताते हुए अन्यत्र स्थान पर अंतिम संस्कार करने की बात कही। इस पर ग्रामीण भड़क गए और शव को परिक्रमा मार्ग में रखकर परिक्रमा मार्ग में जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्णिमा मेला होने के कारण श्रद्धालु ई-रिक्शा और पैदल परिक्रमा लगा रहे थे। ई-रिक्शा की लंबी लाइन लग गई। जाम की सूचना पर नायब तहसीलदार विजय श्याम और थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। ग्रामीण लाल सिंह ने बताया कि पिछले कई साल से वह लोग वन विभाग की जमीन में मृतक का अंतिम संस्कार करते आए हैं। सरकार ने अंतिम संस्कार को अलग से भूमि आवंटित नहीं कर रखी, इधर वनकर्मी अंतिम संस्कार नहीं होने दे रहे। हम मृतकों का अंतिम संस्कार आखिर कहां करें। नायब तहसीलदार ने 10 दिन में समाधान करने का आश्वासन दिया, तब ग्रामीणों ने जाम खोला और मृतक का अंतिम संस्कार किया। -वन विभाग की जमीन पर अंतिम संस्कार करने की इजाजत नहीं है। ग्रामीणों को पूर्व में भी बताया जा चुका है। जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं।
ब्रजेश सिंह परमार, क्षेत्राधिकारी वन, गोवर्धन
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर लगाया जाम - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment