Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 23, 2021

बारिश में तालाब बन जाता है बांदा मार्ग - अमर उजाला

ख़बर सुनें

भरुआसुमेरपुर। बरसात शुरू होने के पूर्व सरकार का मुख्य मार्गों को गड्ढा मुक्त करने का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। कस्बे के बांदा मार्ग पर पंधरी गांव के पास आरा मशीन के समीप गड्ढा बारिश होते ही तालाब बन जाता है। जो कभी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है। इस मामले में प्रधान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने पत्र भेजकर अधिकारियों को अवगत कराया है।
विज्ञापन

प्रदेश सरकार ने बारिश से पूर्व सभी मुख्य मार्गों को गड्ढा मुक्त बनाने के आदेश दिए थे, लेकिन सरकार का यह आदेश क्षेत्र में हकीकत होते नहीं दिख रहा है। ब्लॉक क्षेत्र की ज्यादातर मुख्य सड़कें ध्वस्त पड़ी हैं। मंडल मुख्यालय से जिला मुख्यालय को सीधे जोड़ने वाला बांदा मार्ग कस्बे के आगे पंधरी गांव में ध्वस्त है। गांव के मध्य लगी आरा मशीन के सामने गड्ढा बारिश होते ही तालाब की शक्ल ले लेता है।
जो किसी भी वक्त बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है। बांदा मार्ग की इस दुर्दशा को ग्राम प्रधान आरती कुटार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश कोरी, सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के संजय प्रजापति ने अधिकारियों को पत्र भेजकर में मरम्मत की मांग उठाई है। ताकि बरसात में किसी तरह का बड़ा हादसा न हो सके। ग्रामीणों ने बताया बांदा मार्ग की यह दुर्दशा बालू लदे ओवरलोड ट्रक रात दिन गुजरने के कारण हुई है।

Adblock test (Why?)


बारिश में तालाब बन जाता है बांदा मार्ग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...