Rechercher dans ce blog

Sunday, June 27, 2021

बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग की तैयारी में जुटा प्रशासन - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर में तेज रफ्तारी से बढ़ती जनसंख्या और यान-वाहनों की संख्या के मद्देनजर कई नए मार्ग की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है। इसी के मद्देनजर सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासकीय समिति के चेयरमैन गौतम देव ने रविवार को शहर के निकट ढुकुरिया में ज्ञान ज्योति कॉलेज के निकट वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के लिए इलाके का जायजा लिया। उन्होंने उस इलाके में कई जगहों पर जा कर जायजा लिया कैसे सिलीगुड़ी शहर आने-जाने के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा सके।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस बाबत जल्द ही सर्वे कराया जाएगा। उसके बाद सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कदम बढ़ाया जाएगा। सिलीगुड़ी शहर में जिस तेज रफ्तारी से जनसंख्या और यान-वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, उसके मद्देनजर एक-दो नहीं बल्कि कई वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कराया जाना आवश्यक है। क्योंकि, अभी के कोरोना काल को छोड़ दें तो आम दिनों में हर दिन शहर के लोगों को भारी जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं, पार्किंग की भी समस्या बनी रहती है। इन सभी समस्या को दूर करने हेतु सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही नए वैकल्पिक मार्ग बनेंगे व लोगों को आवागमन में और भी बड़ी सुविधाएं मिलेंगी।

इस अवसर पर सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासक मंडली के सदस्य रंजन सरकार व अलोक चक्रवर्ती, दार्जिलिंग के डीएम एस. पोन्नमबलम, सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा, सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के सीईओ एवं लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिंद्य रॉय व अन्य कई सम्मिलित रहे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग की तैयारी में जुटा प्रशासन - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...