अमौली। संवाददाता
दपसौरा मार्ग दलदल में तब्दील हो जाने के बाद अब ग्रामीण गांव में विकास की बाट जाहने लगे हैं। गांव के मुख्य मार्ग के दलदल में तब्दील हो जाने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों ने लामबंद होते हुए मार्ग को बनवाने की मुहिम छेड़ दी है। इस क्रम में सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा डीएम से मांग करने के साथ ही आंदोलन का मन बना रहे हैं।
दपसौरा गांव का विकास कागजों तक सीमित होकर रह गया है जबकि हकीकत में इस गांव से विकास कोसों दूर दिखाई देता है। अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे इस गांव में न तो मुख्य मार्ग ही दुरुस्त है और न ही यहां पर साफ-सफाई की ही बेहतर व्यवस्था है। जिसके चलते अब ग्रामीणों ने इसको बनवाए जाने के लिए गंभीरता दिखानी शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने गांव का विकास कराए जाने के लिए मुहिम की शुरुआत सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर कर दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि विकासखंड की ग्रामसभा दपसौरा का विकास दशकों से केवल कागजों में ही सीमित होकर रह गया है। गांव के पंचायत भवन व रास्तों की हालत बेहद खराब है। इसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा महज अपने दरवाजे पर ही आरसीसी करवा ली है जबकि गांव की गलियां व खड़ंजा सफाई के लिए तरस रही है। आलम यह है कि यहां पर बरसात के दिनों में कीचड़ होने से ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो जाता है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते गांव के रास्ते व नालियों का काम नहीं कराया गया तो डीएम आवास पर धरना देकर गांव के विकास की मांग की जाएगी। ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि विकास कार्यों में धांधली के साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ भी चहेतों को दिलवाया जाता है जिससे अपात्रों को तो लाभ मिलता है जबकि पात्र लाभ से वंचित रह जाते हैं।
दलदल भरा मार्ग बनवाने के लिए ग्रामीण हुए लामबंद - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment