Rechercher dans ce blog

Friday, June 11, 2021

सतौन-रेणुका मार्ग की बदहाल दशा पर उग्र हुए ग्रामीण - अमर उजाला

ख़बर सुनें

सतौन (सिरमौर)। सतौन क्षेत्र के ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से सतौन-रेणुका मार्ग की खस्ताहालत को सात दिन में सुधारने की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वह सात दिन के बाद लोनिवि विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेेंगे और भूख हड़ताल भी शुरू कर देंगे।
विज्ञापन

अपनी इस मांग को लेकर क्षेत्र की सात पंचायतों के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एसडीएम पांवटा से मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम विवेक शर्मा को ज्ञापन सौंपकर सतौन-रेणुका मार्ग की बदहाल दशा को अविलंब सुधारने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल शशि कपूर, प्रदीप, भजौन पंचायत प्रधान गुलाब सिंह, सतौन पंचायत प्रधान ममता देवी, उपप्रधान गुलाब सिंह, भगवान सिंह, अनिल कुमार, मीरा देवी, धनबीर सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने एसडीएम को बताया कि दो साल पहले सतौन-रेणुका सड़क चांदनी तक 15 किमी पक्की हुई थी लेकिन एक साल में ही इस सड़क की टारिंग बुरी तरह से उखड़ चुकी है। करीब छह महीने से ग्रामीण लगातार लोनिवि को इससे अवगत करवा रहे हैं लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जबकि लोग जान जोखिम में डालकर इस सड़क पर सफर कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 15 किमी की इस सड़क में कोई भी पुलिया खुली नहीं है। सारी पुलिया मलबे से भरी हुई हैं। सड़क पर बस गड्ढे ही गड्ढे हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लोनिवि पैसे का दुरुपयोग कर रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि इस मार्ग को सात दिन में दुरुस्त नहीं किया गया तो सभी गांववासी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और भूख हड़ताल पर भी बैठ जाएंगे। एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। लोनिवि शिलाई के एक्सईएन पीके उप्रेती ने बताया कि जल्द ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Adblock test (Why?)


सतौन-रेणुका मार्ग की बदहाल दशा पर उग्र हुए ग्रामीण - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...