Rechercher dans ce blog

Friday, June 11, 2021

राज्यमंत्री ने देईसाड-नाथनगर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का किया शिलान्यास, - अमर उजाला

ख़बर सुनें

राज्यमंत्री ने देईसाड-नाथनगर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का किया शिलान्यास,
विज्ञापन

खर्च होंगे 2921.84 लाख
संवाद न्यूज एजेंसी
धनघटा। नाथनगर तिराहे पर शुक्रवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीराम चौहान ने देईसांड़-नाथनगर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास किया।
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश-प्रदेश विकास व समृद्धि के मार्ग पर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक त्रासदी से आमजन को बचाने के लिए सरकार ने न सिर्फ ट्रेन से ही नही बल्कि हवाई यातायात के जरिए भी आक्सीजन की आपूर्ति भारी मात्रा में कराकर हालात नियंत्रित किया। 2921.84 लाख की लागत से बनने वाले देईसांड़-नाथनगर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के साथ आबादी वाले भाग में सीसी और नाली का कार्य पूरा होने के बाद मंडल मुख्यालय से प्रदेश की राजधानी तक के लिए आवागमन सुलभ हो जाएगा।
जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव व निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख दिगपाल पाल ने कहा कि देईसाड से नाथनगर तक सड़क चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। संचालन जिला महामंत्री हेमंत चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रामजीत प्रसाद, सहायक अभियंता अतुल कुमार सिंह, अवर अभियंता दिनेश तिवारी, जिला पंचायत सदस्य अम्बरीष पाल उर्फ रक्कू पाल, पूर्व चेयरमैन बृजेश पाल, कृष्णचंद यादव, बीरेंद्र त्रिपाठी, संतराम गुप्ता, रत्नेश मिश्र, राजेन्द्र राय, अजय मिश्र, धीरज पाल, संदीप पाल, रामचंद्र यादव, कमल नारायण द्विवेदी, रामप्रीत यादव, बीरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


राज्यमंत्री ने देईसाड-नाथनगर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का किया शिलान्यास, - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...