Rechercher dans ce blog

Friday, June 25, 2021

कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग को चौड़ा करने की मांग - Hindustan हिंदी

विकासखंड के चांदपुर, दशोली और कपीरी पट्टी की तीन दर्जन ग्राम पंचायतों को ब्लाक मुख्यालय से जोड़ने वाले मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग ग्रामीणों ने की है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि मोटर मार्ग पर यातायात अधिक होने और सड़क के संकरी होने की वजह से यहां दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है।

कपीरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, प्रधान संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष खिलदेव सिंह रावत, कोषाध्यक्ष भगवान सिंह कंडवाल आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र भेजकर कहा कि कर्णप्रयाग-नैंनीसैंण मोटर मार्ग से कपीरी पट्टी के पचास से अधिक गांव के साथ ही चांदपुर और दशोली पट्टी के दर्जनों गांव भी जुड़ते हैं। लेकिन कर्णप्रयाग से नैनीसैंण तक मोटर मार्ग की दयनीय हालता बनी है। हालात यह है कि विपरीत दिशा में वाहनों के आने पर घंटों जाम लगता है। यही नहीं इस मार्ग से डिम्मर, मैखुरा, कनखुल, किमोली, सेरागाड़ सहित कई लिंक रोड भी कटती है। जिससे सड़क पर यातायात अधिकत रहता है। ग्रामीणों ने सेरागाड़ मार्ग को डबल लैन करने, किमोली मोटर मार्ग का उमासैंण तक विस्तार करने, रैगांव के लिए सड़क का निर्माण करने, खत्याड़ी-कालूसैंण मार्ग का डामरीकरकण करने की मांग की है।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग को चौड़ा करने की मांग - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...