Rechercher dans ce blog

Tuesday, June 29, 2021

रंछाड मांगरौली मार्ग पर जलभराव, ग्रामीण परेशान - Hindustan हिंदी

पिछले दो वर्षों से रंछाड गांव के ग्रामीण रंछाड मांगरौली मार्ग पर जलभराव को लेकर अधिकारियों के दफ्तरो के चक्कर काट रहे है, लेकिन अभी तक इस मार्ग की मरम्मत को लेकर कोई करवाई नही हुई। जिस कारण ग्रामीणों मे काफी रोष व्याप्त है। जलभराव की समस्या का समाधान नहीं होने के कारण ग्रामीण परेशान है।

रंछाड निवासी समाजसेवी रविन्द्र हट्टी का कहना है कि रंछाड गांव के बाहर से कई गांवों को जोड़ने वाला रंछाड मांगरौली मार्ग पिछले दो वर्षों से जर्जर हालत मे पड़ा हुआ है, पूरा मार्ग गड्ढो मे तबदील हो चुका है। वही गांव जल निकासी का कोई उचित प्रबंध न होने के कारण गांव का पानी सड़क पर आ गया है। मार्ग पर जलभराव और कीचड़ होने के कारण ग्रामीणों को आने जाने मे काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

मार्ग पर हो चुकी है कई दुर्घटना

बिनौली। रंछाड मांगरौली मार्ग मे काफी गड्ढ़े और जलभराव होने के कारण दर्जनों बाइक सवार लोग घायल हो चुके है। जलभराव होने के कारण गड्ढो का पता नही चलता।

सड़क के दोनों तरफ नाले का हो निर्माण

बिनौली। रंछाड मांगरोली मार्ग पर जलभराव से परेशान ग्रामवासी यशपाल, ओमपाल, रघुनाथ, कटार सिंह, जयबीर, ओमबीर तेजपाल का कहना है कि, 4 वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग से इस सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन विभाग द्वारा रख रखाव न होने के कारण सड़क कुछ समय बाद ही टूटनी शुरू हो गई थी। उन्होंने कहा कि सड़क पर जलभराव न हो उसके लिए सड़क के दोनो साइड मे नाले का निर्माण होना चाहिए। उसके बाद गांव का पानी सड़क पर नही आएगा।

कोट-

रंछाड़ मांगरौली मार्ग की जर्जर हालत को जल्द ही दुरुस्त करा दिया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों को निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए है।

दुर्गेश मिश्र, एसडीएम बडौत

Adblock test (Why?)


रंछाड मांगरौली मार्ग पर जलभराव, ग्रामीण परेशान - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...