Rechercher dans ce blog

Tuesday, June 29, 2021

मार्ग चौड़ीकरण से लगेगा दुघटनाओं पर अंकुश - Hindustan हिंदी

वृंदावन। मथुरा-वृंदावन मार्ग को 4 लेन कर चौड़ीकरण का बहुप्रतिक्षित कार्य अब गति पकड़ने लगा है। पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क पर बीच में डिवाइडर बनाकर चौड़ीकरण किया जा रहा है। फिलहाल इस मार्ग को 12 मीटर चौड़ा किया जा रहा है। लेकिन एनजीटी से अनुमति मिलने के बाद साइड में लगे पेड़ों को हटाकर इसे और चौड़ा किया जाएगा। इसके चौड़ीकरण से मथुरा-वृंदावन रोड पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

बता दें कि मथुरा मार्ग को 4 लेन कर चौड़ीकरण किए जाने की मांग वर्षों से की जा रही थी। क्योंकि इस मार्ग को यमुना एक्सप्रेस वे से कनेक्ट होने के बाद से यहां वाहनों का आवागमन काफी बढ़ गया था। ट्रैफिक के हिसाब से सड़क की चौड़ाई कम होने के चलते आए दिन वाहन आपस में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते थे। इनमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इस सभी घटनाओं एवं समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उक्त मार्ग को 4 लेन बनाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी। इसके बाद विभाग द्वारा चौड़ीकरण का काम शुरु कर दिया। इसके तहत मसानी तिराहे से पागल बाबा मंदिर तक सड़क के मध्य डिवाइडर बनाया जा रहा है। साथ ही सड़क को 12 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है। हालांकि इसे 14 मीटर चौड़ा किया जाना था लेकिन सड़क के दोनों साइड में करीब 250 पुराने छोटे-बड़े पेड़ आ रहे हैं। इसीलिए इन्हें हटाने के लिए एनजीटी की अनुमति आवश्यक होती है फिलहाल एनजीटी से अनुमति न मिलने के कारण शेष खाली पड़ी भूमि को लेते हुए 10 मीटर चौड़ी सड़क तैयार की जा रही है। बाद में एनजीटी से अनुमति मिलने के बाद इसे और अधिक चौड़ा किया जाएगा। वहीं कई बिजली के खंभे भी काम में रोड़ा बन रह हैं। इन्हें हटाए जाने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा बिजली विभाग को लिखित रूप में सूचित कर दिया गया है। मथुरा-वृंदावन मार्ग के 4 लेन होने के बाद इस बार आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से कापी हद तक राहत मिलेगी। वहीं ट्रैफिक जाम की समस्या से भी मुक्ति मिल जाएगी।

मसानी से पागल बाबा मंदिर तक करीब 6 किमी सड़क को डिवाइडर समेत 12 मीटर चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। बीच में आ रही पुलियाओं को भी चौड़ा किया जा रहा है। बरसात के बाद मार्ग को तैयार कर लिया जाएगा। हालांकि इस 14 मीटर चौड़ा किया जाना था लेकिन एनजीटी की अनुमति के बिना पेड़ों की कटाई न होने के कारण अभी 12 मीटर चौड़ाई रखी जा रही है। सड़क के बीच में आ रहे बिजली के खम्भों को हटाने के लिए बिजली विभाग को भी पत्र लिखा गया है।

-आरपी सिंह, एई, पीडब्ल्यूडी, मथुरा

Adblock test (Why?)


मार्ग चौड़ीकरण से लगेगा दुघटनाओं पर अंकुश - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...