सिरण-एण्ड मोटर मार्ग निर्माण में हो रही देरी और घटिया गुणवत्ता को लेकर के सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्राम प्रधान कुलदीप बिष्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग गौचर के सहायक अभियंता अनूप कुमार और ठेकेदारों को जमकर खरी-खोटी सुनाई और बंधक भी बनाया।
सोमवार को मौके पर पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि वह कई बार इस मोटर मार्ग के घटिया निर्माण कार्य एवं लेटलतीफी को लेकर विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रदेश कांग्रेस सचिव मुकेश नेगी एवं ग्राम प्रधान कुलदीप बिष्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एमएस रावत से भी मुलाकात की थी। लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। मंगलवार को जब विभाग के सहायक अभियंता मौके पर पहुंचे तो भारी संख्या में ग्रामीणों ने एकत्र होकर विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों को जमकर कोसा और बंधक बनाया। ग्रामीणों ने भविष्य में रोड की गुणवत्ता को लेकर कार्य न किए जाने पर जिलाधिकारी एवं शासन तक जाने की बात कही है। वहीं एई अनूप कुमार ने बताया कि यदि सड़क निर्माण में लापरवाही होगी तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मोटर मार्ग निर्माण में लापरवाही पर भड़के सिरण के ग्रामीण - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment