Rechercher dans ce blog

Sunday, June 20, 2021

क्षतिग्रस्त मार्ग मरम्मत न होने पर रोष - Hindustan हिंदी

चहनियां (चंदौली)। चहनियां कस्बा से दर्जनों गांव को जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त व कीचड़युक्त हो गया है । मार्ग की दशा ऐसी है कि रास्ते पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है । शासन प्रसासन की बेरुखी से कुछ लोग खुद ही निजी खर्च पर राबिश फेंकवा रहे है। इसके बाद भी सड़क की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। कस्बा से सोनहुला,राधे के मड़ई, सराय,बलुआ,पूरा,कैथी,लक्ष्मणगढ़,पहाड़पुर,समुदपुर आदि जाने वाला मार्ग जर्जर है। वही जर्जर मार्ग पर बारिश के कारण कीचड़ हो गया है। इससे आवागमन करना काफी मुश्किल हो गया है। वही इसी मार्ग पर सब्जी मंडी, आधा दर्जन अस्पताल,कोचिंग सेंटर ,इंटर कालेज व बाजार है। समस्या दूर न होने पर नेत्र चिकित्सक डॉ संजय त्रिपाठी अपने पैसे से राबिश गिरवा चुके है। कस्बावासियों ने विभागीय अधिकारियों को चेताया है कि जल्द ही समस्या दूर न होने पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


क्षतिग्रस्त मार्ग मरम्मत न होने पर रोष - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...