Rechercher dans ce blog

Sunday, June 20, 2021

नहर मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - Hindustan हिंदी

जलालपुर। हिन्दुस्तान संवाद

क्षेत्र के त्रिलोचन - थानागद्दी नहर सड़क मार्ग पर स्थित जगापुर गांव के पास खस्ताहाल सड़क को लेकर वैरिस्टर सिंह व रामलाल साहू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गड़ढा मुक्त सड़क करने के निर्देश का पालन भाजपा के विधायक और सांसद नहीं कर रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि शारदा सहायक नहर खंड 36 के किनारे अनेको खतरनाक गड्डा बन गए है और कुछ जगह सड़क खतरनाक ढंग से धस गई है। जिसे बनवाने की जरुरत है। ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क जफराबाद और केराकत विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरती है। इसको लेकर केराकत विधायक दिनेश चौधरी,जफराबाद विधायक डा.हरेंद्र प्रसाद सिंह और क्षेत्रीय सांसद बीपी सरोज से कई बार कहा गया किन्तु हर बार महज आश्वासन ही मिलता रहा है। गढ़डो में गिरकर लोग चोटिल भी होते रहते है,किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। कुसांव गांव निवासी व निवर्तमान ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह ने कहा कि इस सड़क मार्ग को लेकर मुख्यमंत्री ,उप मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रक दिया गया। जफराबाद और केराकत विधायक और सांसद को पत्रक जनहित में दिया था किन्तु सड़क नही बनी। इस सड़क पर बहुत अधिक वाहन गुजरते है।

प्रदर्शन करने वालो में दिलीप कुमार सिंह,राम आसरे विश्वकर्मा, रमेश कुमार सिंह,चंद्रशेखर सेठ,रामलाल साहूं, सुबाष चन्द्र शर्मा, सुबाष जयसवाल, दिलीप सिंह मौजूद रहे।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


नहर मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...