Rechercher dans ce blog

Saturday, July 10, 2021

मलबे से 10 घंटे बाधित रहा पंजिया बंनसार मोटर मार्ग - अमर उजाला - Amar Ujala

ख़बर सुनें

साहिया। लोनिवि साहिया के अंतर्गत शंभू की चौकी पंजिया बंनसार मोटर मार्ग व हईया अलसी सकनी कनबुआ मोटर मार्ग पर भारी मलबा आने से 10 घंटे बाधित रहा। मोटर मार्ग पर आए मलबेे के कारण सबसे ज्यादा परेशानी किसानों व बीमार लोगों को हुई। घंटों इंतजार के बाद भी विभाग की जेसीबी नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने बेलचे उठाकर स्वयं ही मोटर मार्ग से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया।
विज्ञापन

बीती शुक्रवार की रात्रि हुई भारी बारिश से दोनों मोटर मार्ग पर रात करीब साढ़े 11 बजे बारिश के चलते मलबा आ गया था। सुबह मोटर मार्ग बंदी के कारण किसानों को अपनी नकदी फसलों को मंडियों तक पीठ पर लादकर ले जानी पड़ी। लेकिन विभाग समय से जेसीबी नहीं भेज पाया। इसके बाद कुछ लोगों ने स्वयं ही मलबा हटाने का प्रयास किया। सुबह करीब 10 घंटे बाद मलबा हटाने पर मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोला जा सका। अलसी गांव के इन्दर सिंह, पंजिया गांव के सुभाष वर्मा, सकनी गांव के नारायण सिंह, कनबुआ गांव के बिरेंद्र सिंह पंवार, ककाडी गांव के सुल्तान सिंह बिष्ट आदि लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी समय से जेसीबी नहीं भेजी जाती है। कहा कि बारिश ने लोनिवि साहिया की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी।
बारिश से कई मार्ग बांधित हुए हैं। प्राथमिकता के आधार पर सड़कों को खोला जा रहा है।
डीपी सिंह, अधिशासी अभियंता, लोनिवि साहिया
12 घंटे बाधित रहा हरिपुर-कोटी-मीनस मोटर मार्ग
कालसी। धमोग मंदिर के समीप बीती शुक्रवार रात्रि मलबा आने से हरिपुर कोटी मीनस मोटर मार्ग करीब 12 घंटे बाधित रहा। मार्ग पर दोपहर 2:30 बजे यातायात पूरी तरह से बहाल किया जा सका। जिस पर राहगीरों ने राहत की सांस ली। मार्ग बाधित होने से दोनों ओर कई वाहन फंसे रहे। उपरोक्त मार्ग जहां एक और जौनसार बावर क्षेत्र के दर्जनों गांव को जोड़ता है, वहीं दूसरी ओर यह मार्ग हिमाचल प्रदेश को जाने वाला अंतर राज्य मार्ग भी है। उपरोक्त मार्ग पर दिन-रात जौनसार बाबर क्षेत्र के कोटी, क्वानू, अटाल, टयूनी आदि प्रमुख स्थानों सहित दर्जनों गांवों को जाने का मार्ग है। इसके अतिरिक्त यह मार्ग त्यूनी से आगे जाकर हिमाचल में मिल जाता है। इस कारण मार्ग के कुछ समय तब भी बंद होने पर स्थानीय यातायात सहित अंतर्राज्यीय यातायात भी बाधित हो जाता है। लोक निर्माण विभाग साहिया डिवीजन के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि वर्षा के चलते भारी मलबा मार्ग पर आ गया था। मलबा हटाकर यातायात बहाल करा दिया गया है।

Adblock test (Why?)


मलबे से 10 घंटे बाधित रहा पंजिया बंनसार मोटर मार्ग - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...