Rechercher dans ce blog

Wednesday, July 21, 2021

84 कोसी परिक्रमा मार्ग राष्ट्रीय मार्ग घोषित, पर्यटन को लगे पंख - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता,बस्ती: अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू होने के साथ ही भगवान राम से जुड़ी स्मृतियों को जीवंत कर संवारने की तैयारी शुरू हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया है। इससे श्रद्धालुओं में जहां खुशी है, वहीं पर्यटन को पंख लग गए हैं।

लंबे समय से इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं सु²ढ़ीकरण की मांग की जा रही थी। 375 किमी लंबी यह सड़क मंडल के दो जिलों बस्ती और संतकबीर नगर से होकर यह गुजरती है, जिसकी लंबाई 90 किमी है। करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र धर्मनगरी भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या को अंतराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए लंबे समय से कवायद चल रही है। धीरे-धीरे योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। मार्ग पर परिक्रमार्थियों एवं श्रद्धालुओं के लिए पैदल पथ व चौरासी कोसी परिक्रमा में पड़ने वाले ऋषि, महर्षियों तथा मंदिरों व आश्रमों की संकेतक पट्टी लगाने, पड़ाव स्थलों पर रैन बसेरा बनाने के साथ ही, परिक्रमा पथ के किनारे गर्मी और धूप से बचने के लिए नीम, बरगद, पीपल, आम व महुआ के पौधे रोपित किए जाएंगे। हिदू धर्म में चौरासी कोस की यात्रा का काफी महत्व है। यह परिक्रमा 84 लाख योनियों से मुक्ति पाने के लिए है। मनुष्य का शरीर भी चौरासी अंगुल की माप का है। धार्मिक के साथ ही इसका सामाजिक महत्व भी है।

---

इन जिलों से होकर गुजरती है परिक्रमा मार्ग

84 कोसी परिक्रमा मार्ग अयोध्या, आंबेडकर नगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, बिहार होते हुए नेपाल तक जाती है। बस्ती जिले में छावनी से छपिया तक 55 किमी और संतकबीर नगर जिले में छपिया से सिकरीगंज तक 35 किमी का हिस्सा आता है। बस्ती में रामजानकी मार्ग (84 कोसी परिक्रमा) का निर्माण पहले चरण में ही वर्ष 2019 में शुरू हो चुका है। सात मीटर की पुरानी सड़क को 10 मीटर चौड़ा करने के साथ ही पेव्ड शोल्डर कराया जा रहा है। इस मार्ग पर छावनी और कलवारी में ओवरब्रिज का निर्माण होना है। छावनी में यह कार्य शुरू हो गया है, जबकि कलवारी में जमीनी विवाद के चलते मामला रुका है। सड़क परिवहन मंत्रालय की देखरेख में बन रहे इस मार्ग का निर्माण ज्वाइंट वेंचर्स के तहत विजय कांस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और जीएस एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनी करा रही है। 195 करोड़ लागत की इस सड़क का निर्माण कार्य 60 फीसद हो चुका है।

--

विकास के खुलेंगे द्वार, आएगी खुशहाली

मखौड़ाधाम के पुजारी सूरज नारायण और हनुमागबाग चकोही के पुजारी रामचंद्र दास ने चौरासी कोसी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने पर प्रसन्नता जताई। विशेषरगंज के व्यापारी शिव प्रसाद सिंह ने कहा राजमार्ग बनने के बाद माझा क्षेत्र में पिछड़ापन दूर होगा। विकास के द्वार खुल जाएंगे और खुशहाली आएगी। आवागमन में समय की बचत तो होगी ही व्यापार करने में भी सुगमता होगी।

दुबौैलिया के आरडी मिश्र ने कहा कि राजमार्ग और सेरवा घाट पुल का निर्माण होने से दुबौलिया जैसे पिछड़े क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे देश-विदेश के पर्यटक आएंगे। इसका लाभ सीधा यहां के लोगों को मिलेगा।

--

84 कोसी परिक्रमा मार्ग पौराणिक और धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। श्रद्धालुओं के साथ ही साधु-संतों को परिक्रमा करने में सहूलियत होगी। यात्रा मार्ग से लगने वाले जिले और गांवों में विकास की रफ्तार बढ़ जाएगी तो पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस अनुपम भेंट के लिए आभार एवं अभिनंदन।

हरीश द्विवेदी, सांसद

Adblock test (Why?)


84 कोसी परिक्रमा मार्ग राष्ट्रीय मार्ग घोषित, पर्यटन को लगे पंख - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...