Rechercher dans ce blog

Thursday, July 22, 2021

भारी बारिश के कारण कोंकण रेल मार्ग पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित - India.com हिंदी

महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में कोंकण रेल मार्ग पर ट्रेन सेवाओं को बृहस्पतिवार सुबह क्षेत्र में भारी बारिश और एक नदी में उफान के बाद निलंबित कर दिया गया.‘कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) बबन घाटगे ने बताया कि मार्ग पर व्यवधान के कारण आठ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया, उन्हें गंतव्य से पहले रोका गया है या रद्द कर दिया गया है.Also Read - Monsoon In india Update: उड़ीसा-बंगाल-यूपी-बिहार-झारखंड पहुंचा मानसून, मुंबई में आज भारी बारिश की चेतावनी

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के बाद रत्नागिरि के चिपलून और कामठे स्टेशनों के बीच वशिष्ठ नदी पुल के पास जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया. Also Read - महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी, एनडीआरएफ की 15 टीमें तैनात

घाटगे ने कहा, ‘यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस खंड पर ट्रेन सेवाएं अस्थायी तौर पर निलंबित कर दी गई हैं.’ Also Read - Monsoon In India: गर्मी से तप रहे उत्तर भारत में भी जल्द दस्तक देगा मानसून, महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए मौसम का Latest Update

कोंकण रेलवे मार्ग पिछले कुछ दिनों में दूसरी बार प्रभावित हुआ है. 19 जून को पणजी के पास पुरानी गोवा सुरंग में पानी रिसने के कारण एक दिन के लिए सेवाएं निलंबित की गई थीं. कोंकण रेलवे का मुंबई के पास रोहा से मंगलुरु के पास स्थित थोकुर तक 756 किलोमीटर लंबा रेल मार्ग है.

Adblock test (Why?)


भारी बारिश के कारण कोंकण रेल मार्ग पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित - India.com हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...