जागरण संवाददाता, बागेश्वर : बाछम-खाती मोटर मार्ग निर्माण को लेकर विरोध थम गया है। किमी डेढ़ से दो तक निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। निर्माण के कारण खतरे की जद में आ रहे मकान मालिकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा और उन्हें प्रतिमाह छह हजार रुपये मकान किराए के भी दिए जाएंगे।
पीएमजीएसवाइ, ठेकेदार, ग्रामीणों के मध्य हुई सफल वार्ता के बाद सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। ग्रामीणों और निर्माण एजेंसी के मध्यम कपकोट के ब्लॉक प्रमुख गोविद दानू ने मध्यस्थता की। उन्होंने कहा कि बाछम-खाती मोटर मार्ग के किमी पांच में कटान के दौरान बोल्डर और मलबा आने से ठेकेदार, विभाग व ग्रामीणों के बीच विवाद था। पिछले डेढ़ माह से मोटर मार्ग का निर्माण रुका हुआ था। बुधवार को विधायक बलवंत भौर्याल, जिपंअ बसंती देव और ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों और विभाग की बैठक में समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर 2020 को मोटर मार्ग निर्माण का शुभारंभ हुआ। निर्माण के दौरान ग्रामीणों के घरों, जूनियर हाइस्कूल भवन के ऊपर बोल्डर गिर गए थे। ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण रोक दिया था। पीएमजीएसवाइ और उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों की बैठक आयोजित की, लेकिन वह नहीं माने। अब ग्रामीणों के मध्य वार्ता सफल हो गई है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिन ग्रामीणों के मकानों को सड़क से खतरा है, उन्हें दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। सड़क निर्माण पूरा होने तक उन्हें छह हजार रुपये प्रतिमाह किराया भी दिया जाएगा। प्रभावित केदार सिंह, प्रवीण सिंह, लोकपाल सिंह आदि ने निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उन्हें मुआवजा भी दिया जाए। बैठक में क्षेत्र पीएमजीएसवाइ के अवर अभियंता एलएस लस्पाल, पंचायत सदस्य बाछम कमला आर्य, प्रधान खाती कैलाश दानू, मालती देवी, चंदन दानू, लोकपाल सिंह आदि मौजूद थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
बाछम-खाती मार्ग का विरोध थमा, बनेगी सड़क - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment