ख़बर सुनें
गाजियाबाद की सड़क का नाम अब डॉ. कुंअर बेचैन मार्ग
विज्ञापन
गाजियाबाद। नामकरण को लेकर हुए विवाद को पीछे छोड़कर देश-दुनिया में गाजियाबाद का नाम रौशन करने वाले महाकवि डॉ. कुंअर बेचैन के 81वें जन्मदिवस पर नगर निगम ने सच्ची श्रद्धांजलि दी। महाकवि के अवतरण दिवस पर नेहरूनगर स्थित होली चाइल्ड चौराहे से कालका गढ़ी चौक तक जाने वाले रास्ते का नाम डॉ. कुंअर बेचैन मार्ग रखा गया। मार्ग का लोकार्पण बृहस्पतिवार सुबह राज्यमंत्री अतुल गर्ग, महापौर आशा शर्मा, नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर और डॉ. बेचैन की पत्नी संतोष कुंअर ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। मार्ग के नामकरण कार्यक्रम के दौरान साहित्य जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं।
लोकार्पण समारोह से एक दिन पहले कालका गढ़ी चौक से नेहरूनगर तक मार्ग के नामकरण पर स्थानीय लोगों ने अपनी आस्था से जुड़ा हुआ मामला बताते हुए विरोध जताया था। विरोध के बीच क्षेत्रीय पार्षद सत्यप्रकाश सत्तो के बेटे ने निगम की ओर से लगवाया गया बोर्ड तक उखाड़ दिया था। कालका गढ़ी चौक से लोगों की जुड़ी आस्था को देखते हुए निगम ने फिर होली चाइल्ड चौराहे से कालका गढ़ी चौक तक जाने वाले मार्ग को कवि डॉ. कुंवर बेचैन मार्ग रखने का निर्णय लिया। फिर बृहस्पतिवार को नगर निगम की ओर से होली चाइल्ड चौराहे पर डॉ. कुंअर बेचैन मार्ग के लगवाए बोर्ड लगवाया गया। बोर्ड के पास अखिल भारतीय साहित्य परिषद, कुंअर परिवार और अमिश्र फाउंडेशन की ओर से रखे गए लोकार्पण समारोह में विधिवत फीता काटकर व नारियल फोड़कर नामकरण किया गया। कार्यक्रम में डॉ. माला कपूर, डॉ. रमा सिंह, वंदना कुंअर रायजादाद, डॉ. तार गुप्ता, डॉ. आरती बंसल, सुखबीर जैन, डॉ. अतुल जैन, अंजु जैन, गोविंद गुलशन, डॉ. अल्पना सुहासिनी, अखिल भारतीय साहित्य परिषद व अमित्र फाउंडेशन अध्यक्ष बीएल बत्रा, शरद रायजादा, डॉ. चेतन आनंद, वर्णिका रायजादा, अचिंत्य सक्सेना, दुर्गेश अवस्थी, मीरा शलभ, तूलिका सेठ, राकेश सेठ, डॉ. मधुबाला श्रीवास्तव, जगदीश मीणा सहित आदि साहित्यकार मौजूद रहे।
गाजियाबाद। नामकरण को लेकर हुए विवाद को पीछे छोड़कर देश-दुनिया में गाजियाबाद का नाम रौशन करने वाले महाकवि डॉ. कुंअर बेचैन के 81वें जन्मदिवस पर नगर निगम ने सच्ची श्रद्धांजलि दी। महाकवि के अवतरण दिवस पर नेहरूनगर स्थित होली चाइल्ड चौराहे से कालका गढ़ी चौक तक जाने वाले रास्ते का नाम डॉ. कुंअर बेचैन मार्ग रखा गया। मार्ग का लोकार्पण बृहस्पतिवार सुबह राज्यमंत्री अतुल गर्ग, महापौर आशा शर्मा, नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर और डॉ. बेचैन की पत्नी संतोष कुंअर ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। मार्ग के नामकरण कार्यक्रम के दौरान साहित्य जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं।
लोकार्पण समारोह से एक दिन पहले कालका गढ़ी चौक से नेहरूनगर तक मार्ग के नामकरण पर स्थानीय लोगों ने अपनी आस्था से जुड़ा हुआ मामला बताते हुए विरोध जताया था। विरोध के बीच क्षेत्रीय पार्षद सत्यप्रकाश सत्तो के बेटे ने निगम की ओर से लगवाया गया बोर्ड तक उखाड़ दिया था। कालका गढ़ी चौक से लोगों की जुड़ी आस्था को देखते हुए निगम ने फिर होली चाइल्ड चौराहे से कालका गढ़ी चौक तक जाने वाले मार्ग को कवि डॉ. कुंवर बेचैन मार्ग रखने का निर्णय लिया। फिर बृहस्पतिवार को नगर निगम की ओर से होली चाइल्ड चौराहे पर डॉ. कुंअर बेचैन मार्ग के लगवाए बोर्ड लगवाया गया। बोर्ड के पास अखिल भारतीय साहित्य परिषद, कुंअर परिवार और अमिश्र फाउंडेशन की ओर से रखे गए लोकार्पण समारोह में विधिवत फीता काटकर व नारियल फोड़कर नामकरण किया गया। कार्यक्रम में डॉ. माला कपूर, डॉ. रमा सिंह, वंदना कुंअर रायजादाद, डॉ. तार गुप्ता, डॉ. आरती बंसल, सुखबीर जैन, डॉ. अतुल जैन, अंजु जैन, गोविंद गुलशन, डॉ. अल्पना सुहासिनी, अखिल भारतीय साहित्य परिषद व अमित्र फाउंडेशन अध्यक्ष बीएल बत्रा, शरद रायजादा, डॉ. चेतन आनंद, वर्णिका रायजादा, अचिंत्य सक्सेना, दुर्गेश अवस्थी, मीरा शलभ, तूलिका सेठ, राकेश सेठ, डॉ. मधुबाला श्रीवास्तव, जगदीश मीणा सहित आदि साहित्यकार मौजूद रहे।
गाजियाबाद की सड़क का नाम अब डॉ. कुंअर बेचैन मार्ग - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment