Rechercher dans ce blog

Wednesday, July 7, 2021

खस्ताहाल मार्ग की वजह से डूब रहा कारोबार - दैनिक जागरण

जेएनएन, बिजनौर। नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग पर रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर की सर्विस रोड बेहद खस्ताहाल है। मार्ग में जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हैं। बरसात दिनों में सर्विस रोड से गुजरना मुश्किल भरा हो जाता है। जलनिकासी अवरुद्ध होने से सर्विस रोड पूरी तरह तालाब में तब्दील हो जाती है। खस्ताहाल मार्ग का सीधा असर कारोबारियों पर पड़ रहा है। मार्ग खराब होने के कारण बहुत कम ग्राहक यहां पहुंचते हैं। कारोबारियों ने नगर पालिका परिषद व लोक निर्माण विभाग के सामने इस खस्ताहाल मार्ग की समस्या को रखा, लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया। नगरपालिका व लोनिवि के बीच खस्ताहाल मार्ग क्षेत्र को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कारोबारियों का दर्द

करीब सात से पहले भारत फ्लाईओवर निर्माण हुआ, उसके बाद सर्विस रोड का भी निर्माण हुआ। लेकिन बाद में सर्विस रोड की मरम्मत नहीं हो सकी है।

-सतेंद्र कुमार मार्ग पर करीब 125 दुकानों का मार्केट है। खस्ताहाल मार्ग से कारोबार प्रभावित हो रहा है। ग्राहक खस्ताहाल मार्ग को देखकर लौट जाते हैं। रोजी-रोटी का संकट बना हुआ है।

-मोहम्मद जावेद खस्ताहाल मार्ग को लेकर कारोबारियों ने नगर पालिका परिषद और लोनिवि से समस्या रखी। लेकिन समस्या करीब एक दशक से जस की तस बनी है।

-नसीर अहमद मार्ग से जुड़ी जलनिकासी अवरुद्ध है। बरसात के दिनों में मार्ग तालाब में तब्दील हो जाता है। बरसात में एक भी ग्राहक उनके प्रतिष्ठानों तक नहीं पहुंचता है।

-सौरभ कुमार खस्ताहाल मार्ग निर्माण की उम्मीद लगाए बैठे हैं। मार्ग का निर्माण होगा तो कारोबार पर सकारात्मक असर होगा। उन्होंने खस्ताहाल मार्ग की शिकायत प्रशासन से भी है।

-सुनील कुमार खस्ताहाल मार्ग की वजह से कारोबार ठप है। एक तरफ कोरोना संक्रमण ने कारोबार पर बुरा असर डाला है, दूसरी तरफ खस्ताहाल मार्ग से जूझना पड़ रहा है।

-शहबाज अंसारी बरसात आने को है और खस्ताहाल मार्ग का निर्माण अभी नहीं हुआ। बरसात में कारोबारियों को प्रतिष्ठान तक पहुंचने के लिए जोखिम उठाना पड़ता है।

-बृजेश कुमार -इनका कहना है

लोक निर्माण विभाग ने नगरपालिका परिषद को सर्विस रोड की एनओसी जारी कर दी है। अब सर्विस रोड नगर पालिका परिषद के अधीन है।

-सनत गुप्तऋषि, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नजीबाबाद - हाल ही में नगरपालिका परिषद को सर्विस रोड का स्वामित्व प्राप्त हुआ है। जल्द ही खस्ताहाल मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।

- विजयपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नजीबाबाद

-----------------------

संजीव कुमार-चरनजीत सिंह

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


खस्ताहाल मार्ग की वजह से डूब रहा कारोबार - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...