Rechercher dans ce blog

Friday, July 16, 2021

ग्राम जालबपुर गूदड़ का मार्ग खस्ताहाल - अमर उजाला

ख़बर सुनें

ग्राम जालबपुर गूदड़ का मार्ग खस्ताहाल
विज्ञापन

नजीबाबाद। ग्राम जालबपुर गूदड़ के लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर बुंदकी मार्ग से दरियापुर मार्ग को जोड़ने वाला खस्ताहाल संपर्क मार्ग का निर्माण कराने की मांग की है।
बुंदकी मार्ग से जुड़े गन्ना विकास समिति के निकट दरियापुर क्षेत्र में जाने वाला संपर्क मार्ग पर जलभराव है। कच्चा संपर्क मार्ग खस्ताहाल होने, मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने, क्षेत्र की आबादी का पानी संपर्क मार्ग पर एकत्र होने से क्षेत्रीय लोगों का जीवन प्रभावित है। क्षेत्रवासियों रवि राजपूत, विनोद कुमार, हर गोपाल शर्मा, रूपेश राजपूत, अंकित कुमार, राजकुमार सैनी, सुनील कुमार का कहना है कि ग्राम पंचायत जालबपुर गूदड़ के अंतर्गत संपर्क मार्ग आता है। ग्राम पंचायत की उपेक्षा से क्षेत्र के घरों का पानी कच्चे संपर्क मार्ग पर इकट्ठा हो जाता है। गंदे पानी में कीटाणु पैदा होने से संक्रामक रोग फैलने की आशंका है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर संपर्क मार्ग तत्काल निर्माण कराने की मांग की है।
जिला पंचायत से बनेगा संपर्क मार्ग-ग्राम प्रधान
ग्राम पंचायत जालबपुर गूदड़ की ग्राम प्रधान नंदिनी राजपूत का कहना है कि खस्ताहाल संपर्क मार्ग दो गांव से जुड़ा संपर्क मार्ग है। जिसका ग्राम पंचायत निधि से निर्माण संभव नहीं है। ग्राम प्रधान ने जिला पंचायत कार्य योजना में मार्ग निर्माण शामिल कराने की जानकारी दी। उन्होंने जल्द ही क्षेत्रवासियों की समस्या हल कराने का आश्वासन दिया।

Adblock test (Why?)


ग्राम जालबपुर गूदड़ का मार्ग खस्ताहाल - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...