नैनीडांडा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम चैड चैनपुर के लोगों ने प्रदेश सरकार से गाड्यूंपूल-द्वारी-चैड़ चैनपुर-भौन मोटर मार्ग का चौड़ीकरण व डामरीकरण किए जाने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि गाड्यूंपूल-द्वारी-चैड़ चैनपुर-भौन मोटर मार्ग के निर्माण को बीस साल होने को है, लेकिन अभी भी यह मार्ग औपचारिक रूप से अस्तित्व में नहीं आया है। कहा कि पूरे मार्ग का डामरीकरण व चौड़ीकरण का कार्य नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज से चैड़ चैनपुर चैबड़ा और इनके आसपास के गांवों के लोगों की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए भौन-चैड़ चैनपुर मोटर मार्ग के चौड़ीकरण और डामरीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग को शीघ्र कार्यवाही के लिए निर्देशित करने की मांग की है ताकि इस सड़क पर बस का परिचालन हो सके और स्थानीय गांवों के लोगों को इस मार्ग पर धूमाकोट व रामनगर और नैनीडांडा आने जाने के लिए नियमित बस सेवा की सुविधा प्राप्त हो सके।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में बिशन सिंह गुसाईं सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।
मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग उठाई - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment