ख़बर सुनें
सैदपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार को जाने वाले मार्ग पर पानी लगा होने के कारण छात्र-छात्राओं का आना-जाना मुश्किल हो गया है। आने- जाने की समस्या से जूझ रहे यहां के छात्र-छात्राओं की परिसर की सफाई न होने से भी परेशानी बढ़ गई है। छात्रों ने मुख्य द्वार को जोड़ने वाले मार्ग को व्यवस्थित कराने और मार्ग पर पानी के साथ कीचड़ एवं गंदगी से निजात दिलाने की मांग महाविद्यालय प्रशासन से की है।
विज्ञापन
इन दिनों पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बीए द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के अलावा एमए फाइनल की परीक्षाएं उक्त महाविद्यालय पर चल रही हैं। इस महाविद्यालय के मुख्य द्वार का रास्ता संकरा हो गया है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से छात्र पानी और कीचड़ से होकर परीक्षा हाल तक पहुंच रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार गुप्ता ने कई बार नगर पंचायत सैदपुर को रास्ता ठीक कराने एवं जल निकासी की व्यवस्था के लिए पत्र लिखा लेकिन बरसात के समय में भी रास्ता ठीक नहीं कराया जा सका। इसके चलते परीक्षार्थियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। परिसर में लाइट की व्यवस्था भी अच्छी न होने के कारण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा कर्मचारी भी परेशान हैं।
बीए तृतीय वर्ष के छात्र अनिकेत ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार का रास्ता स्टेशन रोड से जुड़ा है। पानी से भरे रास्ते से होकर गुजरना काफी मुश्किल है। छात्र महेश यादव ने बताया कि मोटरसाइकिल और साइकिल से तो आने की बात दूर रही। पैदल भी महाविद्यालय में आना लोहे के चने चबाने जैसा है।
बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा सौम्या जायसवाल ने कहा कि मुख्य मार्ग पर पानी लगने आना-जाना दुश्वार रहता है। एमए की महक ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में लाइटिंग की व्यवस्था ठीक नहीं कही जा सकती। घुप अंधेरा होने के कारण यहां रहने वाले कर्मचारी भी डरे सहमे रहते हैं।
इन दिनों पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बीए द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के अलावा एमए फाइनल की परीक्षाएं उक्त महाविद्यालय पर चल रही हैं। इस महाविद्यालय के मुख्य द्वार का रास्ता संकरा हो गया है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से छात्र पानी और कीचड़ से होकर परीक्षा हाल तक पहुंच रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार गुप्ता ने कई बार नगर पंचायत सैदपुर को रास्ता ठीक कराने एवं जल निकासी की व्यवस्था के लिए पत्र लिखा लेकिन बरसात के समय में भी रास्ता ठीक नहीं कराया जा सका। इसके चलते परीक्षार्थियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। परिसर में लाइट की व्यवस्था भी अच्छी न होने के कारण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा कर्मचारी भी परेशान हैं।
बीए तृतीय वर्ष के छात्र अनिकेत ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार का रास्ता स्टेशन रोड से जुड़ा है। पानी से भरे रास्ते से होकर गुजरना काफी मुश्किल है। छात्र महेश यादव ने बताया कि मोटरसाइकिल और साइकिल से तो आने की बात दूर रही। पैदल भी महाविद्यालय में आना लोहे के चने चबाने जैसा है।
बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा सौम्या जायसवाल ने कहा कि मुख्य मार्ग पर पानी लगने आना-जाना दुश्वार रहता है। एमए की महक ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में लाइटिंग की व्यवस्था ठीक नहीं कही जा सकती। घुप अंधेरा होने के कारण यहां रहने वाले कर्मचारी भी डरे सहमे रहते हैं।
मार्ग पर लगा पानी, छात्र-छात्राओं का आना-जाना हुआ मुश्किल - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment