Rechercher dans ce blog

Saturday, July 17, 2021

गमरी भूटाणू मार्ग के डामरीकरण की मांग - Hindustan हिंदी

जगाधरी पांवटा राजबन रोहडू हाईवे से गमरी भूटाणू के लिए बना संपर्क मार्ग बदहाल होने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित कर मार्ग के डामरीकरण की गुहार लगाई है।

प्रेषित पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि गमरी, मैजणी, भूटाणू आदि गांवों के लिए बने इस मार्ग का डामरीकरण न होने से मार्ग पर वाहनों का संचालन नहीं हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। इतना ही नहीं बरसात के दिनों में मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है। जगह-जगह बने गड्ढों में बारिश का पानी भरने से आवागमन और भी जोखिमभरा साबित हो रहा है। बताया कि इस संबंध में पहले भी कई बार तहसील प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधियों तक गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई उनकी समस्या के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाही का अनुरोध किया है। पत्र भेजने वालों में रमेश पाल, शमशेर, रघुवीर सिंह, दौलत सिंह, राहुल, अमित, पवन, विनोद आदि शामिल रहे।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


गमरी भूटाणू मार्ग के डामरीकरण की मांग - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...