जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी की ग्राम पंचायत मंडी मिर्जा खां से खेड़ा जाट होते हुए राजस्थान सीमा तक जाने वाली सड़क गढ्डों में तब्दील हो गई है। मार्ग पर जगह-जगह जलभराव व गढ्डों से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। इसकी शिकायत समाजसेवी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।
शिकायत में समाज सेवी अरविंद चाहर ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर अनदेखी और लापरवाही का आरोप लगाया है। लगभग आठ किलोमीटर की सड़क मार्ग पर 10 वर्ष से कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। समाजसेवी व ग्रामीण सुभाष चौधरी, दीना सिंह, रंजीत चौधरी, दिनेश कुमार, गजेंद्र सिंह ओमप्रकाश, श्रीनिवास, रामदेव आदि ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए सड़क के जल्द मरम्मत की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि फतेहपुर सीकरी से आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को राजस्थान से जोड़ने वाले इस मुख्य सड़क के दोनों ओर लोक निर्माण विभाग द्वारा नाला निर्माण किया जाना था वह भी अभी तक नहीं कराया गया। इसके कारण यहां जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है। ओवरलोड वाहन भी इस मार्ग से गुजरते हैं। मार्ग पर जलभराव व गढ्डों की वजह से गिरकर लोग यहां रोजना घायल हो रहे हैं। नगला कमाल मार्ग बना राहगीरों के लिए मुसीबत
जागरण टीम, आगरा। खेरागढ़ कस्बे को जगनेर आगरा मार्ग से जोड़ने वाला नगला कमला मार्ग के जर्जर होने से लोग परेशान है। मार्ग लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं। मार्ग जर्जर होने की वजह से जान गंवाने वालों के स्वजन ने कई बार रोड़ जाम कर हंगामा भी किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। मौके पहुंचकर जिम्मेदारों ने सड़क के चौड़ीकरण का आश्वासन भी दिया। चौड़ीकरण तो दूर की बात है यहां जर्जर मार्ग को अब तक ठीक नहीं किया गया है। हर समय मार्ग पर पानी बहता रहता है। ऐसे में राहगीरों को मजबूर गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। नगर पंचायत बजट न मिलने की बात कह कर समस्या से पल्ला झाड लेती है।
मंडी मिर्जा खां-राजस्थान मार्ग में अनदेखी के गड्ढे - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment