Rechercher dans ce blog

Friday, July 2, 2021

लेह मार्ग के जिंगजिंगबार में भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध - दैनिक जागरण

लेह मार्ग पर जिला मुख्यालय केलंग से 45 किमी दूर जिंगजिंगबार में भूस्खलन होने से मनाली लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बीआरओ सुबह से सड़क बहाली में जुटा हुआ है लेकिन शाम तीन बजे तक सड़क के बहाल होने की उम्मीद है।

केलंग, संवाद सूत्र। लेह मार्ग पर जिला मुख्यालय केलंग से 45 किलोमीटर दूर जिंगजिंगबार में भूस्खलन होने से मनाली लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बीआरओ सुबह से सड़क बहाली में जुटा हुआ है लेकिन शाम तीन बजे तक सड़क के बहाल होने की उम्मीद है। मनाली से लेह जाने वाले वाहनों को लाहुली स्पीति पुलिस ने दारचा में ही रोक लिया है जबकि लेह व सरचू से आ रहे वाहन भी जिंगजिंगबार के पास फंस गए हैं।

लेह आ जा रहे सेना के वाहन भी फंसे हैं। इन दिनों हर रोज सेना के वाहन रसद लेकर लेह जा रहे हैं।पिछले कुछ दिनों से मनाली लेह मार्ग पर सफर जोखिम भरा हो गया है। गर्मी बढ़ते ही पटसेउ सहित आधा दर्जन नालों में पानी बढ़ गया है। वीरवार को पटसेउ नाले में बाढ़ आने से मार्ग बंद रहा जबकि आज जिंगजिंगबार में भुस्‍खलन होने से मार्ग बंद है। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि जिंगजिंगबार के पास भारी भूस्खलन हुआ है जिससे मार्ग बंद है।

उन्होंने लेह मार्ग पर सफर करने वालों से आग्रह किया कि सफर करती बार गाड़ी में खाने पीने का सामान साथ रखें। उन्होंने कहा कि बरसात को देखते हुए समस्त जानकारी लेने के बाद ही सफर पर निकलें। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि जिंगजिंगबार के पास भूस्खलन होने से मार्ग बन्द है जिसे बहाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज शाम तक सड़क को बहाल कर लिया जाएगा।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


लेह मार्ग के जिंगजिंगबार में भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...