Rechercher dans ce blog

Thursday, July 1, 2021

एत्मादपुर में मुख्य मार्ग पर जलभराव से ग्रामीण परेशान - दैनिक जागरण

जागरण टीम, आगरा। एत्मादपुर हाईवे स्थित ब्लाक मुख्यालय के पास से गांव गंगाराम के नगला को जाने वाले रास्ते में जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से जल्द मार्ग को सही कराने की मांग की है।

पक्के मुख्य मार्ग पुलिया क्षतिग्रस्त होने से कस्बे का पानी सड़क पर भर गया है। इससे आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जल निकासी न होने के कारण कस्बे का गंदा पानी सड़क पर भर जाता है। बारिश में हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। पिछले दिनों अन्य स्थानों की हालत तो बदली लेकिन गांव का मुख्य मार्ग आज भी वैसा ही है। ग्राम प्रधान लौंगश्री का कहना है कि समस्या से अधिकारियों को अवगत करा के निस्तारण कराया जाएगा। गीतम सिंह बघेल, सोनवीर सिंह, फूल सिंह, रवि बघेल, गया प्रसाद, रूपेश कुमार, श्याम बाबू, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र बघेल, भूप सिंह, गिर्राज बघेल आदि ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जल्द समाधान की मांग की है। किसान ने खेत में झूलते तारों को सही कराने की मांग

जागरण टीम, आगरा। ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह झूलते तार हादसे को दावत दे रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग को इस ओर ध्यान ही नहीं है। गुरुवार को किसान ने अपने खेत में झूल रहे तारों को ठीक करवाने के लिए उप खंड अधिकारी से मांग की है।

जर्जर लाइन और झूलते तारों का खामियाजा हर साल ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। झूलते तार आपस में मिलने पर कई बार इनसे निकली चिगारी से किसानों की फसल तक जल गई हैं, लेकिन विभाग अभी भी वे परवाह बना हुआ है। वेसंग पुरा गांव के किसान अर्जुन सिंह ने उप खंड अधिकारी को शिकायत की है कि उसके खेत से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। लाइन के तार झूल रहे है और व इतने नीचे हो गए है कि सिर से टकराने तक का खतरा बना रहता है। किसान ने गंभीर हादसे की आशंका व्यक्त कर जल्द जर्जर लाइन ठीक कराने की मांग की है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


एत्मादपुर में मुख्य मार्ग पर जलभराव से ग्रामीण परेशान - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...